कानपुर :दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई युवती की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके पहले प्रसव के दौरान युवती के बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस अब डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को सजा दिलाने की बात कह रही है. पुलिस बच्चे के डीएनएन जांच कराए जाने की बात कह रही है. वहीं युवती के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बता दें, कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपनी पड़ोसी रवि से प्रेम प्रसंग की बात कही थी. युवती का आरोप था कि रवि ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया. युवती ने काफी प्रयास किया, लेकिन युवक शादी करने से इनकार करता रहा. इसके बाद युवती ने बीत जून महीने में किदवई नगर थाने दुष्कर्म और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.