कानपुर :गोविंद नगर जिला आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक गुट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा) का वार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. चुनाव में राकेश तिवारी को छठवीं बार अध्यक्ष चुना गया है. वहीं अनिल सचान ने जिला मंत्री पद पर जीत हासिल की है. जिला उपाध्यक्ष पद के लिए सीमा मल्होत्रा, ज्ञानेंद्र कुमार, राज किशोर शर्मा, अनुराग मिश्रा, रामपाल साहू और रमेश चंद्र त्रिपाठी को जिम्मा मिला. संयुक्त मंत्री के पद पर श्वेता गुप्ता, मोहम्मद आजम खान, चंद्रजीत यादव, अतुल तिवारी, आनंद प्रकाश व देवर्षि वाजपेई निर्विरोध निर्वाचित हुए.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के शिक्षकों ने संगठन को मजबूती देने के लिए रविवार को छुट्टी वाले दिन गलन भरी सर्दी के बीच वार्षिक चुनाव संपन्न कराए. आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने मतदान करने में खास रुचि दिखाई. हालांकि अधिकतर पदाधिकारियों को निर्विरोध ही निर्वाचित कर दिया गया. चुनाव के दौरान किसी भी तरह के विवाद की स्थिति भी नहीं हुई. निर्वाचन अधिकारी के तौर पर फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे उपस्थित रहे. मतदान के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.