कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में एक बार फिर से स्टंटबाज एक्टिव हो गए हैं. एक वायरल वीडियो इसकी गवाही दे रहा है. गंगा बैराज के इस वायरल वीडियो में एक युवक दो चलती कारों के बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा था. हलांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने मामले का संज्ञान लिया था. वहीं, पुलिस की जांच में दोनो गाड़ियां अजयेंद्र सिंह के नाम पर निकली थीं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों का 26000 हजार रुपए का चालान किया है.
आपने फिल्मों में तो खूब देखा होगा कि अभिनेता किस तरह चलती गाड़ियों पर स्टंट करते नजर आते हैं. कुछ उसी तरह का नजारा कानपुर के गंगा बैराज से भी देखने को मिला था. मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक चलती गाड़ी में बेखौफ तरीके से अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा था. वायरल वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा था. इस दिन अयोध्या में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा भी थी.