उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती कार के बोनट पर खड़े होकर लहराया था भगवा ध्वज, किया जय श्रीराम का उद्घोष, कटा चालान - कार पर स्टंट

Stunt on Car: वायरल वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा था, बजरंग बजरंग... जय श्री राम, जय श्री राम... युवक भगवा धोती और गमछा डालकर हाथ में भगवा झंडा लेकर एक ब्लैक कलर और एक वाइट कलर की कार पर आगे बोनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 12:08 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में एक बार फिर से स्टंटबाज एक्टिव हो गए हैं. एक वायरल वीडियो इसकी गवाही दे रहा है. गंगा बैराज के इस वायरल वीडियो में एक युवक दो चलती कारों के बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा था. हलांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने मामले का संज्ञान लिया था. वहीं, पुलिस की जांच में दोनो गाड़ियां अजयेंद्र सिंह के नाम पर निकली थीं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों का 26000 हजार रुपए का चालान किया है.

आपने फिल्मों में तो खूब देखा होगा कि अभिनेता किस तरह चलती गाड़ियों पर स्टंट करते नजर आते हैं. कुछ उसी तरह का नजारा कानपुर के गंगा बैराज से भी देखने को मिला था. मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक चलती गाड़ी में बेखौफ तरीके से अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आ रहा था. वायरल वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा था. इस दिन अयोध्या में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा भी थी.

वायरल वीडियो में साफ-तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से एक युवक भगवा धोती और गमछा डालकर हाथ में भगवा झंडा लेकर एक ब्लैक कलर और एक वाइट कलर की कार पर आगे बोनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. गाड़ी का नंबर कुछ इस तरह लिखा गया था, जैसे मानो की गाड़ी पर नंबर की जगह पर बॉस लिखा हुआ है.

वायरल वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा था. बजरंग बजरंग... जय श्री राम, जय श्री राम...इस वीडियो को akshyasenger.12 नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इस मामले में डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच में दोनों गाड़ियां राजेंद्र सिंह के नाम पर निकली हैं. पुलिस ने दोनों गाड़ियों का 26000 रु का चालान किया है.

ये भी पढ़ेंः मनोज शुक्ला हत्याकांड में 11 को उर्म कैद की सजा, 8 साल पहले हत्या करके किए थे 6 टुकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details