कानपुर:उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस इन दिनों अपने कारनामों की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कभी पुलिस पर लोगों से अभद्रता करने का आरोप लगता है, तो कभी पुलिसकर्मी घुस लेते हुए पकड़े जाते हैं. पुलिसकर्मियों का ऐसा ही एक नया कारनामा सामने आया है. जिसकी चर्चा शहर में हो रही है. यहां पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को घर जाने की इतनी जल्दी थी कि वह जिस वाहन से रोज अपनी नौकरी करते थे, उसी को ही लावारिस हालत में छोड़कर चले गए. ये पूरा मामला जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया, उन्होंने लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया, कि बीते मंगलवार को वह किसी काम से मोतीझील से होते हुए गोल चौराहे जा रहे थे. इसी बीच उन्होंने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास एक पीआरवी वाहन खड़ा देखा. वह एकदम हैरान रह गए कि उस गाड़ी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. जिसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान बेहद चौंकाने वाली बात निकाल कर सामने आई.
इसे भी पढ़े-बरेली में दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, किसी ने मांगी रिश्वत, तो किसी ने की लापरवाही - THREE policemen suspended
पीआरवी पर ड्राइवर नवरत्न सिंह, दो हेड कांस्टेबल शेखर और विदोषी कुमार मिश्रा की ड्यूटी थी, लेकिन, उनका ड्यूटी टाइम पूरा हो चुका था. उनके बाद आने वाले पुलिसकर्मियों को कुछ देर हो गई तो वह गाड़ी को लावारिस छोड़कर वहां से चले गए. घर जाने की जल्दी में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही करना काफी भारी पड़ गया. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने देर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-आगरा में सिपाही निलंबित; दरोगा को नोटिस जारी, हिरासत में छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप