कानपुर: कनपुरिया लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंडस्ट्रियल सिटी के लोग अब मेट्रो ट्रेन से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे. मेट्रो नए रूट पर दौड़ने वाली है. अभी तक लाखों लोग IIT से लेकर मोतीझील तक मेट्रो से सफर कर रहें हैं.
अब आने वाले दिसंबर माह से उन्हें मेट्रो से ही रोमांचकारी सफर करने का मौका मिलेगा. दरअसल, मोतीझील के आगे मेट्रो प्रशासन की ओर से 5 नए स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. इन स्टेशनों की ख़ास बात यह है कि ये सभी अंडरग्राउंड बने हुए हैं जबकि अभी तक कानपुर में मेट्रो एलीवेटेड ट्रैक पर ही दौड़ रहीं थी. अब दिसंबर से करीब 20 लाख की आबादी सुरंग के रास्तों का सफर कर सकेगी.
यहां से मिलेगा टनलः यूपीएमआऱसी के आला अफसरों के मुताबिक मोतीझील से जैसे ही मेट्रो आगे बढ़ेगी तो ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से मेट्रो क़ो रैम्प मिल जाएगा. इसके बाद सीधे मेट्रो चुन्नीगंज स्टेशन पहुंचेगी, फिर वहां से नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और उसके बाद नयागंज से सीधे मेट्रो कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर रुकेगी. यहां मेट्रो से आने वाले यात्री अगर कानपुर से कहीं बाहर जाना चाहतें हैं तो उन्हें अपनी ट्रेन पकड़ने में भी बहुत आसानी हो जाएगी.
2025 तक नौबस्ता पहुंचाने का दावा: यूपीएमआऱसी के अफसरों का दावा है, कि आने वाले सितंबर 2025 तक मेट्रो से कानपुर के आमजन सेन्ट्रल स्टेशन से लेकर नौबस्ता तक सफर कर सकेंगे. वहीं सेंट्रल स्टेशन तक जहां मेट्रो टनल के रास्ते से गुजरेगी वहीं उसके आगे बनने वाले सभी स्टेशन एक बार फिर एलीवेटेड हो जाएंगे. इन स्टेशन क़ो भी बनाने का काम जोरों पर है.
कानपुर में दो कॉरिडोर बनाये गए: उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के आला अफसरों ने बताया कानपुर में मेट्रो के स्टेशंस क़ो बनाने के लिए व ट्रैक बिछाने के लिए दो कॉरिडोर बनाये गए हैं. पहले कॉरिडोर में जहां मेट्रो का संचालन आईआईटी से नौबस्ता तक होगा. वहीं दूसरे कोरिडोर में मेट्रो सीएसए विवि से बर्रा आठ तक जाएगी. दोनों कॉरिडोर पर लगातार युद्धस्तर से कवायद जारी है.