कानपुर :आईआईटी कानपुर कैंपस के छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है. आईआईटी कानपुर में अब 2024- 25 सत्र की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 दिनों तक चलने वाले इस कैम्पस प्लेसमेंट के पहले दिन (सोमवार) को 523 छात्रों को नौकरियां मिल गईं. इनमें से 199 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. वहीं 13 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के ऑफर मिल गए हैं. नौकरियों का ऑफर मिलते ही आईआईटी कानपुर के छात्राओं ने सबसे पहले नौकरी की जानकारी अपने माता-पिता से साझा की. छात्रों ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी.
15 दिसंबर तक चलेगी कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया : कैंपस प्लेसमेंट के तहत पहले चरण में एक से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसमें कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाबेस, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, ड्यूश बैंक सहित 70 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया है. कई राउंड साक्षात्कार होने के बाद पहले दिन के आखिरी समय तक 579 छात्रों को ऑफर मिल गए थे. जिनमें से 523 छात्रों ने अपने पदों को स्वीकार कर लिया है.