ETV Bharat / state

धर्म संसद के जरिए सनातन बोर्ड के गठन के लिए आवाज उठाएंगे साधु-संत - DEMAND FOR ABOLITION OF WAQF BOARD

मोदी और योगी सरकार से महाकुंभ के मौके पर 2 दक्षिणा लेंगे साधु-संत.

महाकुंभ में होगी धर्म संसद.
महाकुंभ में होगी धर्म संसद. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 2:23 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 3:46 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ ही देश भर के साधु-संत शामिल होंगे. इस धर्म संसद में एक तरफ जहां सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी. वहीं वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के लिए भी आवाज उठाई जाएगी.

प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के महाकुंभ के सेक्टर 17 स्थित शिविर में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. धर्म संसद को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत और संतो महंतों के साथ देवकी नंदन ठाकुर ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल से लेकर बैठक की रूपरेखा और पूरे आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी संतों को दी.

देवकी नंदन ने यह भी कहा कि अगर हम सब एकजुट रहेंगे तभी हमारी सनातन बोर्ड के गठन की मांग के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी मानी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि महाकुंभ मेले में 27 जनवरी को सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में होने वाले धर्म संसद सनातनी हिन्दू बड़ी संख्या में पहुंचकर उसे सफल बनाएं.

ETV Bharat (Video Credit; ETV Bharat)

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में 27 जनवरी को दिन में 12 बजे से धर्म संसद की शुरुआत होगी. जिसमें 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और शंकराचार्य भी शामिल होंगे. धर्म संसद में देश के सभी प्रसिद्ध मठ मंदिरों के प्रमुख साधु संत भी आएंगे. बैठक में सनातन बोर्ड के गठन से लेकर उसकी पूरी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा कर उसका प्रारूप तैयार किया जाएगा.

सनातन बोर्ड के गठन का रास्ता होगा साफ : गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नन्द गिरी महाराज के साथ ही कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने धर्म संसद के आयोजन से जुड़ी जानकारियां मीडिया से साझा की. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को देश के अलग अलग हिस्सों से आये हुए साधु संत और सनातन धर्मी इस धर्म संसद में शामिल होंगे. दिन में 12 बजे से यह

शुरू होकर सनातन बोर्ड के गठन की घोषणा समेत अन्य विषयों पर चर्चा किये जाने तक धर्म संसद चलती रहेगी.

वहीं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद जी महाराज ने भी कहा कि अब वो मोदी, योगी सरकार से महाकुंभ के मौके पर दो दक्षिणा लेंगे. जिसमें एक दक्षिणा के रूप में तो सनातन बोर्ड के गठन के मंजूरी लेंगे और दूसरी दक्षिणा के रूप में वक्फ़ बोर्ड को समाप्त किये जाने की मांग को पूरा करवाएंगे. 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में अब एक तरफ जहां सनातन बोर्ड के गठन की मांग करेंगे, वहीं दूसरी मांग वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की करेंगे.

महाकुंभ के मंथन से मिलेगा सनातन बोर्ड रूपी अमृत : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले से मोदी और योगी सरकार से साधु संत दक्षिणा के रूप में सनातन बोर्ड के गठन को मंजूर करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मंथन होगा और उस मंथन से अमृत के रूप में सनातन बोर्ड की सौगात देश को मिलेगी. देश में सनातन बोर्ड बनना जरूरी हो गया है, जिससे सनातन के साथ ही हमारे मठ मंदिरों और संस्कृति की रक्षा की जा सके.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की राह हुई आसान, आज से चल रहीं ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

प्रयागराज : महाकुंभ में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ ही देश भर के साधु-संत शामिल होंगे. इस धर्म संसद में एक तरफ जहां सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी. वहीं वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के लिए भी आवाज उठाई जाएगी.

प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के महाकुंभ के सेक्टर 17 स्थित शिविर में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. धर्म संसद को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत और संतो महंतों के साथ देवकी नंदन ठाकुर ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल से लेकर बैठक की रूपरेखा और पूरे आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी संतों को दी.

देवकी नंदन ने यह भी कहा कि अगर हम सब एकजुट रहेंगे तभी हमारी सनातन बोर्ड के गठन की मांग के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी मानी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि महाकुंभ मेले में 27 जनवरी को सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में होने वाले धर्म संसद सनातनी हिन्दू बड़ी संख्या में पहुंचकर उसे सफल बनाएं.

ETV Bharat (Video Credit; ETV Bharat)

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में 27 जनवरी को दिन में 12 बजे से धर्म संसद की शुरुआत होगी. जिसमें 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और शंकराचार्य भी शामिल होंगे. धर्म संसद में देश के सभी प्रसिद्ध मठ मंदिरों के प्रमुख साधु संत भी आएंगे. बैठक में सनातन बोर्ड के गठन से लेकर उसकी पूरी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा कर उसका प्रारूप तैयार किया जाएगा.

सनातन बोर्ड के गठन का रास्ता होगा साफ : गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नन्द गिरी महाराज के साथ ही कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने धर्म संसद के आयोजन से जुड़ी जानकारियां मीडिया से साझा की. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को देश के अलग अलग हिस्सों से आये हुए साधु संत और सनातन धर्मी इस धर्म संसद में शामिल होंगे. दिन में 12 बजे से यह

शुरू होकर सनातन बोर्ड के गठन की घोषणा समेत अन्य विषयों पर चर्चा किये जाने तक धर्म संसद चलती रहेगी.

वहीं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद जी महाराज ने भी कहा कि अब वो मोदी, योगी सरकार से महाकुंभ के मौके पर दो दक्षिणा लेंगे. जिसमें एक दक्षिणा के रूप में तो सनातन बोर्ड के गठन के मंजूरी लेंगे और दूसरी दक्षिणा के रूप में वक्फ़ बोर्ड को समाप्त किये जाने की मांग को पूरा करवाएंगे. 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में अब एक तरफ जहां सनातन बोर्ड के गठन की मांग करेंगे, वहीं दूसरी मांग वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की करेंगे.

महाकुंभ के मंथन से मिलेगा सनातन बोर्ड रूपी अमृत : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले से मोदी और योगी सरकार से साधु संत दक्षिणा के रूप में सनातन बोर्ड के गठन को मंजूर करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मंथन होगा और उस मंथन से अमृत के रूप में सनातन बोर्ड की सौगात देश को मिलेगी. देश में सनातन बोर्ड बनना जरूरी हो गया है, जिससे सनातन के साथ ही हमारे मठ मंदिरों और संस्कृति की रक्षा की जा सके.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की राह हुई आसान, आज से चल रहीं ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Last Updated : Jan 24, 2025, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.