ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सिरफिरे ने की छेड़खानी; विरोध करने पर छात्रा को लात घूसों से पीटा, गिरफ्तार - ALIGARH NEWS

परिजनों ने घायल छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 10:55 AM IST

अलीगढ़ : थाना बन्ना देवी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा को उसके साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले युवक ने छात्रा को बुरी तरह पीटा. छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


पूरा मामला यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र का है. नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने बताया कि उसका लाइब्रेरी रोज आना होता है. मंगलवार को भी छात्रा लाइब्रेरी आई थी. छात्रा का आरोप है कि कुछ दिनों से एक युवक उसका पीछा कर परेशान कर रहा था. मंगलवार को छेड़खानी करने पर युवती ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक ने छात्रा को लात घूसों से पीट दिया. जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अन्य छात्र व परिजन छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायल छात्रा का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पीड़ित छात्रा ने अपील करते हुए कहा कि मेरे साथ युवक ने छेड़खानी की है. मुझे लगातार परेशान किया गया है. मेरे साथ मारपीट की गई है. मुझे इंसाफ मिलना चाहिए. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.




थाना बन्ना देवी एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला रसलगंज चौकी क्षेत्र का है, जहां युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट का आरोप है.

अलीगढ़ : थाना बन्ना देवी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा को उसके साथ छेड़छाड़ करने का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाले युवक ने छात्रा को बुरी तरह पीटा. छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


पूरा मामला यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र का है. नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने बताया कि उसका लाइब्रेरी रोज आना होता है. मंगलवार को भी छात्रा लाइब्रेरी आई थी. छात्रा का आरोप है कि कुछ दिनों से एक युवक उसका पीछा कर परेशान कर रहा था. मंगलवार को छेड़खानी करने पर युवती ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक ने छात्रा को लात घूसों से पीट दिया. जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अन्य छात्र व परिजन छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां घायल छात्रा का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पीड़ित छात्रा ने अपील करते हुए कहा कि मेरे साथ युवक ने छेड़खानी की है. मुझे लगातार परेशान किया गया है. मेरे साथ मारपीट की गई है. मुझे इंसाफ मिलना चाहिए. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.




थाना बन्ना देवी एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला रसलगंज चौकी क्षेत्र का है, जहां युवक पर युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट का आरोप है.

यह भी पढ़ें : सिरफिरे ने छात्रा पर किया ब्लेड से हमला, इलाज के लिए परिजन लगाते रहे अस्पतालों के चक्कर, जानें पूरा मामला - AGRA NEWS

यह भी पढ़ें : मौलवी ने किया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस पर सुलह का दबाव बनाने का आरोप - ATTEMPT TO RAPE STUDENT IN AZAMGARH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.