कानपुर :एलएलआर अस्पताल में गुरुग्राम से संक्रमित होकर लौटे 80 वर्षीय जिस मरीज को परिजनों ने स्वाइन फ्लू के लक्षणों के आधार पर भर्ती कराया था, उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजय काला के अनुसार मरीज की रिपोर्ट में H1N1 वायरस की पुष्टि हुई थी. एलएलआर अस्पताल में मरीज को भर्ती कर आइसोलेट किया गया था. स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण सामने नहीं आए. वहीं, मरीज की मौत के बाद अब एक और महिला मरीज में H1N1 वायरस के लक्षण मिले हैं. शुक्रवार को इसकी सैंपलिंग कराई गई. लगातार चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं.
एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार : जीएसवीेएम मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि फ्लू के मरीजों को देखते हुए एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार कर दिया गया है. अगर किसी मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बंद होना, ठंड लगना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, थकान, उल्टी व दस्त जैसे लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें आईडीएच वार्ड में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जाएगा.