कानपुर : जिले में सोमवार को नेशनल बाॅक्सर का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला. शहर के चकेरी थाने के पुलिसकर्मियों के पास सोमवार दोपहर में अमेरिका के एक नंबर से अचानक ही फोन आया और फोन करने वाली चकेरी निवासी संगीता गुप्ता ने बताया कि वह लगातार दो दिनों से अपने पति सुबोध गुप्ता को कॉल कर रही है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही है.
संगीता ने पुलिस वालों से कहा कि पुलिस उनके घर पहुंच जाए और देख ले कि आखिर क्या वजह है जो पति फोन नहीं उठा रहे हैं? ऐसी स्थिति में जब चकेरी पुलिसकर्मी संगीता गुप्ता के घर पहुंचे तो गेट बंद था. इसके बाद पुलिस वाले अंदर पहुंचे तो संगीता के पति डॉ. सुबोध गुप्ता का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था.
पुलिसकर्मियों ने पूरी जानकारी संगीता को दी तो वह परेशान हो गईं. संगीता ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में अपने बेटे उत्कर्ष के पास आ गई थी, जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह उनका बड़ा बेटा है. उन्होंने तीन दिन पहले पति सुबोध गुप्ता से बात की थी, लेकिन लगातार जब वह दो दिन से प्रयास कर रही थीं तो उनका फोन नहीं रिसीव हो रहा था. ऐसे में जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने परिजनों के साथ ही चकेरी पुलिस को भी सूचना दे दी थी.
शहर में थी अच्छी खासी पहचान : जैसे ही शहर में लोगों को यह जानकारी मिली कि बॉक्सिंग खिलाड़ी सुबोध गुप्ता की मौत हो गई है तो कई खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं क्षेत्रीय लोगों का यह कहना था कि सुबोध गुप्ता का स्वभाव बहुत मिलनसार था. उनकी पहचान एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में थी. सुबोध गुप्ता का बड़ा बेटा उत्कर्ष जहां अमेरिका में रहता है, वहीं छोटा बेटा अरिहंत बेंगलुरु में रहता है. दोनों ही बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, हालांकि जब बेटों को यह पता लगा कि उनके पिता का निधन हो गया तो दोनों का ही रो-रो कर बुरा हाल था.