कानपुर :शहर में दीपावली से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों को सबक सिखाया. कुछ दिन पहले शहर के फजलगंज में हुई चेन लूट के मामले में मंगलवार देर रात फजलगंज थाना पुलिस की टीम ने 2 अपराधियों गुलफाम व सुल्तान को मुठभेड़ में पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से दोनों जेल भेजे जाएंगे.
फजलगंज थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया 23 अक्टूबर को आरोपी गुलफाम व सुल्तान ने शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित नमन गेस्ट हाउस के पास सरेराह बाजार में एक महिला की चेन लूट ली थी. पुलिस ने मौके के सीसीटीवी फुटेज देखे थे. इससे आरोपियों की पहचान हो गई थी. लगातार फजलगंज थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी.
मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर घटना में शामिल बदमाश गुलफाम व सुल्तान को दादा नगर के पास रोका गया. रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत में सुधार होने पर जिल भिजवाने की कार्रवाई की जाएगी.