उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू में आत्महत्या का प्रयास; पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी छात्रा, मां बोली- कई दिनों से नहीं खा रही थी खाना - CSJMU STUDENT SUICIDE ATTEMPT

इकोनॉमिक्स का पेपर अच्छा न होने पर बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने उठाया था आत्मघाती कदम.

पेपर खराब होने से टेंशन में थी छात्रा.
पेपर खराब होने से टेंशन में थी छात्रा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 1:02 PM IST

कानपुर :छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को कैंपस में ही आत्महत्या की कोशिश की थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. विवि के प्रशासनिक अफसरों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. अब मामले में छात्रा की मां ने घटना के पीछे की वजह बताई है. मां के अनुसार बेटी का इकोनॉमिक्स का पेपर खराब हो गया था. इसके कारण वह तनाव में थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है. छात्रा का इकोनॉमिक्स का पेपर खराब हो गया था. इससे वह तनाव में थी. इसी की वजह से उसने शुक्रवार को कैंपस में ही आत्महत्या का प्रयास किया था. छात्रा की मां ने बताया कि कुछ दिनों से बेटी काफी ज्यादा चिड़चिड़ी हो गई थी.

मां के अनुसार बेटी के घर आने पर उससे कुछ पूछने पर वह चिल्लाने लगती थी. गुरुवार को ही वह पेपर देकर घर लौटी थी. इस पर मैंने पूछा कि पेपर कैसा हुआ तो उसने गुस्से में जवाब दिया. कहा कि पेपर के बारे में उससे कुछ न पूछा जाए. कुछ दिनों से वह बिना खाए-पीए ही कॉलेज जा रही थी.

शुक्रवार को भी वह बिना खाये ही घर से निकली थी. दोपहर में सूचना मिली कि बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की है. कानपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से छात्रा काफी ज्यादा परेशान थी.

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. पूरे मामले की पुलिस की ओर से गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सकों ने छात्रा की हालत स्थिर बताई है.

यह भी पढ़ें :मेरठ में MBBS थर्ड ईयर की छात्रा ने की खुदकुशी, कानपुर यूनिवर्सिटी में पहली मंजिल से कूदी B.COM की छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details