कानपुर :छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को कैंपस में ही आत्महत्या की कोशिश की थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. विवि के प्रशासनिक अफसरों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. अब मामले में छात्रा की मां ने घटना के पीछे की वजह बताई है. मां के अनुसार बेटी का इकोनॉमिक्स का पेपर खराब हो गया था. इसके कारण वह तनाव में थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है. छात्रा का इकोनॉमिक्स का पेपर खराब हो गया था. इससे वह तनाव में थी. इसी की वजह से उसने शुक्रवार को कैंपस में ही आत्महत्या का प्रयास किया था. छात्रा की मां ने बताया कि कुछ दिनों से बेटी काफी ज्यादा चिड़चिड़ी हो गई थी.
मां के अनुसार बेटी के घर आने पर उससे कुछ पूछने पर वह चिल्लाने लगती थी. गुरुवार को ही वह पेपर देकर घर लौटी थी. इस पर मैंने पूछा कि पेपर कैसा हुआ तो उसने गुस्से में जवाब दिया. कहा कि पेपर के बारे में उससे कुछ न पूछा जाए. कुछ दिनों से वह बिना खाए-पीए ही कॉलेज जा रही थी.