उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएचसी में 4 नर्सें गायब मिली, रजिस्टर पर एडवांस हाजिरी देख सीएमओ हैरत में पड़े - KANPUR NEWS

बिधनू सीएचसी का शनिवार को सीएमओ ने किया निरीक्षण तो खुली पोल. नौ कर्मचारियों का वेतन रोका गया.

up kanpur bidhanu chc 12 employees missing marking advance attendance.
सीएचसी सूनी देख सीएमओ ने लिया एक्शन. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:46 AM IST

कानपुर: शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिधनू सीएचसी का शनिवार को सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने निरीक्षण किया और सीएचसी की बदहाली को खुद जाकर देखा. शनिवार को जब सीएमओ जब खुद सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें 12 कर्मचारी मौके से गायब मिले. इस दौरान उन्होंने जब ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया तो वह एकदम हैरान रह गए. यहां कुछ स्टाफ के दस्तखत उन्हें एडवांस में ही मिले. इस लापरवाही को देखते हुए उन्होंने ने नौ कर्मचारियों का वेतन रोक दिया. वहीं, देरी से आने वाले स्टाफ को उनके द्वारा चेतावनी दी गई.

कई दिनों से मिल रही थी शिकायतःबता दे कि पिछले कुछ दिनों से सीएमओ को लगातार बिधनू सीएचसी के बदहाली की शिकायतें मिल रही थी इनमें जानकारी में यह भी सामने आ रहा था कि कुछ कर्मचारी शराबी हैं और कोई काम नहीं करते हैं.

काम न करने वालों पर एक्शन लिया जाएगाः इस पर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने निर्देश दिए कि जो काम नहीं करते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी और उन्हें गैर हाजिर मानते हुए उनका वेतन भी काटा जाएगा. शनिवार को जब डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने बिधनू सीएचसी का निरीक्षण किया तो इस दौरान उन्हें काफी कमियां देखने को मिली.

4 स्टाफ नर्स गायब मिलींःयहां उन्हें चार स्टाफ नर्स ड्यूटी पर नहीं मिली. वह आश्चर्य में तब पड़ गए जब उनके ड्यूटी रजिस्टर पर चारों के हस्ताक्षर थे. इस पर वह काफी ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल रजिस्टर की फोटो भी खींच ली. वही उन्होंने सीएचसी में देर से पहुंचने वाले सभी स्टाफ से स्पष्टीकरण भी मांगा निरीक्षण के दौरान उन्हें सीएचसी परिसर में कई जगह पर गंदगी और टॉयलेट भी बदहाली की हालत में मिले जिसको लेकर भी उन्होंने जांच के आदेश दिए.

अब ऐसे होगी हाजिरीःसीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी का उनके द्वारा आदेश दिया गया है. इस बीच एक्स-रे टेक्निशियन गजेंद्र सिंह ने बताया कि, बीते 3 महीने से फिल्म उपलब्ध न होने से मरीजों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है जिसका भी उनके द्वारा संज्ञान लिया गया उन्होंने बताया कि, देर से आने वालों को आखिरी चेतावनी दी गई है इसके साथ ही गैर हाजरी नौ स्टाफ का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details