कानपुर: यूपी को देश में खेती का पॉवरहाउस कहा जाता है. हालांकि, जिस तरह से हमारे किसानों के सामने जलवायु परिवर्तन, अचानक से तापक्रम का बढ़ना, कीटों व बीमारियों के अटैक जैसी समस्याएं आम हैं. अब इनसे उन्हें उबारना होगा. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो और हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड के साथ कानपुर कृषि विश्वविद्यालय ने करार किया है.
करार के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो के एक्सपर्ट यूपी के छोटे-छोटे गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और खेती की हर समस्या को दूर कराएंगे. इस पूरी कवायद में हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड व सीएसए विवि के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे. सीएसए विवि के कुलपति डॉ.आनंद सिंह ने बताया कि किसानों को समृद्ध करने के लिए यूनिडो की ओर से अच्छा खासा फंड भी खर्च किया जाएगा. विवि ने यूनिडो के साथ करार कर लिया है.
पहले चरण में इन जिलों में होगी शुरुआत:सीएसए विवि के कुलपति प्रो.आनंद सिंह ने कहा कि विवि से ही कानपुर समेत अन्य 21 जिले संबद्ध हैं. इसलिए हमारी योजना है कि पहले चरण में हम विवि से संबद्ध 22 जिलों में किसानों से सीधा संवाद करें. उनसे उनकी समस्याएं पूछें, उनका समाधान कराएं.