छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स इलेक्शन, अनूप शर्मा बने नए अध्यक्ष - CHAMBER OF COMMERCE ELECTION

कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के 40 साल के कार्यकाल में छठवां चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ.

KANKER CHAMBER OF COMMERCE ELECTION
कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स इलेक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

कांकेर: कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को हुआ. छह साल बाद हुए कांकेर चैंबर के चुनाव को लेकर व्यापारी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव को लेकर व्यापारियों का उत्साह व जागरूकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुल 466 मत में 455 वोट पड़े.

कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव का उत्साह: कांकेर में व्यापारी संघ का चुनाव लंबे समय से अटका हुआ था. 6 साल से चुनाव नहीं हुए थे. ऐसे में व्यापारी चुनाव कराने की मांग करते आ रहे थे. अंततः चुनाव कराना तय हुआ. दो पैनल, युवा शक्ति टीम और आदर्श व्यापार अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरे. मंगलवार के दिन मतदान होने के कारण रायपुर जाने वाले व्यापारी सुबह 8 बजे ही मतदान करने पुराना कम्युनिटी हॉल पहुंच गए. मतदान कर वे रायपुर के रवाना हुए. पहले एक घंटे में 52 व्यापारियों ने मतदान किया. इसके बाद इसी ट्रेंड से मतदान चलता रहा. मैदान में उतरे आदर्श व्यापार पैनल और युवा शक्ति पैनल के उम्मीदवार व समर्थक मतदान कक्ष के बाहर मोर्चा संभाले बैठे रहे.

कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स इलेक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

युवा शक्ति टीम को जीत: शाम 4 बजे मतदान खत्म होने के बाद शुरू हुई मतगणना के पहले राउंड से ही युवा शक्ति टीम ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया. युवा शक्ति टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर आदर्श व्यापार पैनल को करारी हार दी. युवा शक्ति की टीम ने अध्यक्ष सहित सभी पदों पर जीत दर्ज कर संघ के चुनाव में नया कीर्तिमान हासिल किया है. देर रात आए नतीजों में टीम के सभी उम्मीदवारों ने भारी मतों से जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर अनूप शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे पूर्व अध्यक्ष महिपाल मेहरा को हराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष के पद पर कब्जा किया.

जीत को लेकर नए अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि वह पिछले 30 साल से व्यापारी हित में काम करते आ रहे है. इसके लिए कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा शर्मा ने उन पर भरोसा जताने के लिए व्यापारियों का आभार जताया और कहा कि आगे भी व्यापारी हित में काम करते रहेंगे.

बीजेपी संगठन चुनाव के लिए घमासान जारी, पहली बार उम्र का बंधन
गुरु घासीदास जयंती 2024, मुंगेली में सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री और डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
भिलाई के लॉज में मिले 29 संदिग्ध, दो लॉज सील करने की तैयारी में दुर्ग पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details