कांकेर: कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को हुआ. छह साल बाद हुए कांकेर चैंबर के चुनाव को लेकर व्यापारी मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव को लेकर व्यापारियों का उत्साह व जागरूकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुल 466 मत में 455 वोट पड़े.
कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव का उत्साह: कांकेर में व्यापारी संघ का चुनाव लंबे समय से अटका हुआ था. 6 साल से चुनाव नहीं हुए थे. ऐसे में व्यापारी चुनाव कराने की मांग करते आ रहे थे. अंततः चुनाव कराना तय हुआ. दो पैनल, युवा शक्ति टीम और आदर्श व्यापार अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरे. मंगलवार के दिन मतदान होने के कारण रायपुर जाने वाले व्यापारी सुबह 8 बजे ही मतदान करने पुराना कम्युनिटी हॉल पहुंच गए. मतदान कर वे रायपुर के रवाना हुए. पहले एक घंटे में 52 व्यापारियों ने मतदान किया. इसके बाद इसी ट्रेंड से मतदान चलता रहा. मैदान में उतरे आदर्श व्यापार पैनल और युवा शक्ति पैनल के उम्मीदवार व समर्थक मतदान कक्ष के बाहर मोर्चा संभाले बैठे रहे.