बेमेतरा : नवागढ़ में सतनामी समाज के धर्मगुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित है. कार्यक्रम के समापन समारोह 21 दिसम्बर को होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. इसके लिए बेमेतरा जिला प्रशासन ने नवागढ़ के हाई स्कूल मैदान में तैयारियां पूरी कर ली है.
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा : बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा मंगलवार रात जिले के अधिकारियों के साथ नवागढ़ पहुंचे. उन्होंने 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया. पार्किंग व्यवस्था, मंच व्यवस्था, दर्शक दीर्घा समते अन्य व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
पंथी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन प्रस्तावित है. जिसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग और सांस्कृतिक विभाग से अनुदान मिला है. इस कार्यकम को लेकर तैयारियां की जा रही है : रणबीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा
राज्य भर के पंथी दल करेंगे शिरकत : नवागढ़ के शासकीय हाई स्कूल मैदान में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच राज्य स्तरीय ओपन पंथी प्रतियोगिता का आयोजिन किया जा रहा है. लोक कला महोत्सव के इस आयोजन में प्रदेश भर के पंथी दल पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले पंथी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.
विभागों के लगाए जा रहे स्टॉल : नवागढ़ में आयोजित लोक कला महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी.