छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में किसानों के हक पर डाका डालने की साजिश का खुलासा, नकली खाद से भरा ट्रक जब्त - fake fertilizer truck seized Kanker - FAKE FERTILIZER TRUCK SEIZED KANKER

कांकेर में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां नकली खाद से भरे ट्रक को विभाग ने जब्त कर लिया है.जब्त खाद को जांच के लिए लैब विभाग ने भेज दिया है.

Kanker Agriculture Department Big action
कांकेर कृषि विभाग की कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 7:06 PM IST

कांकेर में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

कांकेर:कांकेर के परलकोट क्षेत्र में लगभग 90 फीसदी आबादी किसान की है. प्रत्येक साल परलकोट क्षेत्र में विभिन्न कृषि सेवा केंद्र खाद, बीज और दवाई का करोड़ों का व्यापार करते हैं. इस बीच पखांजूर नया बाजार के कृष्ण कृषि सेवा केंद्र के संचालक किसानों को नकली खाद बेचने की फिराक में थे. हालांकि समय रहते नकली खाद से भरे ट्रक को विभाग ने जब्त कर लिया.

नकली खाद से भरा ट्रक खपाने की थी तैयारी: दरअसल, कृष्ण कृषि सेवा केंद्र के संचालक की ओर एक ट्रक नकली खाद मंगाया गया था.इस खाद को स्थानीय किसानों को महंगे दामों पर बेचने की पूरी तैयारी थी. इस बीच मुखबिर से कृषि विभाग को इसकी जानकारी मिली. जानकारी के बाद विभाग ने नकली खाद से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त ट्रक को पखांजूर थाना लाया गया. नकली खाद पकड़े जाने के बाद कृषि विभाग के आला अधिकारी पखांजूर पहुंचे.कृषि विभाग के संयुक्त संचालक और उप संचालक कांकेर अपने टीम के साथ पंखाजूर पहुंचे. खाद बीज के दुकानों की जांच की.

खाद के सैंपल को लैब भेजा गया: कांकेर कृषि विभाग के उपसंचालक नरेंद्र कुमार नागेश ने जानकारी दी कि जयपुर से 830 बोरी नकली खाद मंगाया गया था, जिसे कृष्ण कृषि केंद्र की ओर से स्थानीय किसानों को 1760 रुपए प्रति बोरा बेचने की तैयारी थी. इस ट्रक के पकड़े जाने के बाद यह भी खुलासा हुआ कि 15 दिन पहले ही इसी दुकानदार ने एक ट्रक नकली खाद को स्थानीय किसानों को बेच दिया है. इस बात का खुलासा दुकानदार के नाम जनरेट बिल से हुआ. बिल में खाद की कीमत प्रति बोरी मात्र 330 रुपए है, जिसे दुकानदार द्वारा 1760 रुपये में बेचा जाता है. खाद के सैम्पल को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है. अधिकारियों के आने की खबर मिलते ही दुकान संचालक दुकान बंद करके फरार है.

बेमेतरा में एमपी से नकली खाद तस्करी की आशंका, पुलिस ने खाद समेत जब्त किया ट्रक
बिलासपुर में खाद और कीटनाशक दुकानों में छापा, कीटनाशक और यूरिया जब्त
सरगुजा के किसानों के लिये खुशखबरी, नकली खाद जांच के लिए अंबिकापुर में बनेगा रासायनिक लैब

ABOUT THE AUTHOR

...view details