रायपुर : छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स(CAF) के एक जवान के युवती को मुक्का मारने वाला वीडियो रायपुर में वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती को मुक्का मारने वाला जवान सीएएफ का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद युवती ने एसएसपी रायपुर को लिखित में शिकायत दिया है और जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.
युवती को जवान ने मारा मुक्का, जानिए वजह : यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के शंकर नगर के पास बुधवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवती ने पुलिस जवान के बाइक को टक्कर मार दिया था. इसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने युवती से बहस करते हुए मुक्का मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में महिला को मुक्का मारते जवान साफ दिखाई दे रहा है.
यह पुलिस कर्मी जिला पुलिस बल का नहीं है, बल्कि सीएएफ का जवान है, जो सिविल ड्रेस में था. उसने युवती को मुक्का मारने के साथ ही बदतमीजी की है. इसका सीसीटीवी फुटेज मिला है. युवती ने रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत भी की है. जांच के बाद उक्त पुलिस जवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी : अजय कुमार, सीएसपी, सिविल लाइन
पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी : सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. यह जवान कहां पर पदस्थ है, कहां का रहने वाला है, इस बात की अब तक कोई भी जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है. जिस तरह से एक पुलिस जवान ने बीच सड़क पर युवती के साथ बहस कर के साथ ही बदतमीजी की है,यह राजधानी के लिए यह बड़ी शर्मनाक घटना है.