कोरबा : गुरुवार को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लांट के भीतर चार नाबालिगों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. घटना के सभी पीड़ितों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इस घटना के बाद नाबालिगों ने परिजनों के साथ बालको थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जांच की बात कही है.
बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप : नाबालिग बच्चों की मां ममता कुर्रे ने बताया कि सुबह 11 बजे बच्चे गलती से प्लांट के भीतर चले गए थे, जिन्हें बालको प्लांट के भीतर सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मियों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की है. हाथ पैर पीठ हर जगह निशान पड़ गए हैं.
हम घटना की शिकायत करने थाना पहुंचे हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कही है : ममता कुर्रे, नाबालिग की मां
एफआईआर दर्ज, करेंगे जांच : वहीं, परजनों की शिकायत पर बालको पुलिस ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. देर शाम बच्चों को एमएलसी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा भेजा गया. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर जांच की बात कही है.
नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने की एक शिकायत मिली है. फिलहाल अज्ञात सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नाबालिगों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में आगे की जांच की जाएगी : लक्ष्मी खरसन, प्रधान आरक्षक
बच्चों पर चोरी करने के लगाए आरोप : इस विषय में प्लांट प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि बच्चे चोरी करने प्लांट के भीतर दाखिल हुए थे, जिन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है. इस मामले में के बारे में पूरी जानकारी बालको थाने में मौजूद प्रधान आरक्षक लक्ष्मी खरसन ने दी है.