नई दिल्ली:दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से इंडिया गंठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने सोमवार को नामांकन किया, जिसके बाद उन्होंने रोड शो निकाला. यह रोड शो 100 फुटा रोड से शो ज्योति नगर, दुर्गापुरी चौक, नत्थू कॉलोनी चौक, सी-ब्लॉक नंद नगरी, जीटीबी क्रासिंग, नंद नगरी 212 बस स्टेंड होते हुए नंद नगरी डीसी कार्यालय चौक पर समाप्त हुआ.
इस दौरान बड़ी संख्या में आप व कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. रोड शो में कन्हैया कुमार संविधान की प्रस्तावना लिए दिखाई दिए, जिसके साथ लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. रोड शो में दो जेसीबी भी शामिल रहीं, जो कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाती नजर आई. इस दौरान बाबरपुर रोड पर जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कन्हैया कुमार के नॉमिनेशन फाइल करने से सुबह प्रदेश कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ भी पहुंचे. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय और बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा उनके साथ नॉमिनेशन फाइल करने के वक्त साथ रहे. रोड शो में कन्हैया कुमार को टिकट देने से खफा चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक भीष्म शर्मा भी शामिल हुए.