हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल से कांगड़ा वैली कार्निवल का आगाज, पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मचाएंगे धमाल, केरल बैंड थाईक्कुडम ब्रिज बिखेरेगा सुरों के रंग - Kangra Valley Carnival

Kangra Valley Carnival 2024: धर्मशाला में 28 सितंबर से 13 अक्टूबर तक कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पांच सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी. जिसमें केरल का बैंड थाईक्कुडम ब्रिज, पंजाबी, बॉलीवुड और हिमाचल लोक कलाकार अपने सुरों से कार्निवल में रंग बिखेरेंगे.

Kangra Valley Carnival 2024
कांगड़ा घाटी कार्निवल 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 1:48 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 28 सितंबर से कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आगाज होगा. ये कार्निवल 13 अक्टूबर तक चलेगा, जो कि धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित किया जाएगा. वहीं, कांगड़ा वैली कार्निवल में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी. ये कार्निवल कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगा.

एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया, "कांगड़ा वैली कार्निवल में केरल का बहुशैली बैंड थाईक्कुडम ब्रिज, साउथ के बाद पहली बार नॉर्थ इंडिया में भी परफॉर्म करेगा. इस बैंड की परफॉर्मेंस के जरिए साउथ के लोगों को भी धर्मशाला के बारे में जानकारी मिलेगी. इस बैंड को फॉलो करने वाले साउथ के लोगों को धर्मशाला शहर और कांगड़ा वैली के बारे में पता चलेगा."

एसीडी कांगड़ा ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल दो सप्ताह तक चलेगा. जिसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा. जबकि उसके बाद भी दशहरा तक सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी, लेकिन ये छोटे स्तर तक आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि कार्निवल में हॉट एयर बैलून, ड्रोन शो समेत पंजाब और हिमाचल से संबंधित गद्दी समुदाय के कलाकारों को बुलाया गया है.

कांगड़ा घाटी कार्निवल की तैयारियां (ETV Bharat)

पंजाबी, बॉलीवुड और हिमाचली कलाकार जमाएंगे रंग

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं में ड्रोन शो के साथ-साथ केरल का बहुशैली संगीत बैंड थाईक्कुडम ब्रिज भी रंग बिखेरेगा. इसके अलावा एनजेडसीसी के कलाकार, हिमाचल और बॉलीवुड के कलाकारों का भी मंच प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को कांगड़ा वैली कार्निवल का शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा. उपायुक्त कार्यालय परिसर से शोभायात्रा शुरू होगी और आयोजन स्थल पर इसका समापन किया जाएगा. इसमें पारंपरिक परिधानों के साथ स्थानीय कलाकार शामिल होंगे.

ये कालाकार बनेंगे कार्निवल की शान

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि 28 सितंबर को पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे. 29 सितंबर को बॉलीवुड कलाकार गजेंद्र वर्मा, 30 सितंबर की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा. वहीं, 1 अक्टूबर को रशमीत कौर को बतौर स्टार कलाकार के तौर पर आमंत्रित किया गया है. 2 अक्टूबर को केरल का बहुशैली संगीत बैंड थाईक्कुडम ब्रिज प्रस्तुति देगा और ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा निफ्ट कांगड़ा की मदद से फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा.

कार्निवल में ये होंगे मुख्य आकर्षण

डीसी कांगड़ा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल में कैमल राइडिंग और हॉट बैलून भी मुख्य आकर्षण रहेंगे. इसके अलावा कार्निवल में मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का भी आयोजन किया जाएगा. हस्तकला और शिल्पकला से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा.

कार्निवल से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने को लेकर हिमाचल सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्रदान की है. कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन भी सरकार के दिशा-निर्देशों पर ही आयोजित किया जा रहा है, ताकि इसके जरिए पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल में हिमाचली लोक कलाकारों को महत्व दिया जाएगा और स्थानीय कलाकारों को भी मंच उपलब्ध करवाया जाएगा.

कार्निवल की सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

डीसी कांगड़ा ने बताया, "प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कांगड़ा वैली कार्निवल की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, ताकि जो लोग इस कार्यक्रम को देखने नहीं आ पाएंगे, वो घर बैठे भी इसका आनंद ले सकें. प्रशासन का प्रयास रहेगा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के इस आयोजन में सभी लोगों का सहयोग मिले और ये इवेंट सभी के लिए स्मरणीय रहे."

कार्निवल को लेकर ट्रैफिक प्लान

एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि कार्निवल शुरू होने वाला है. वहीं, शहर में कई जगहों पर विकास कार्य चले हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जिसके तहत शहर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्य भी जरूरी है, लेकिन ट्रैफिक प्लान के हिसाब से प्रशासन इसके लिए रणनीति बना चुका है. एडीसी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत 4 से 5 बजे तक शुरू करने की योजना है, जिससे कि स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर परफॉर्मेंस का मौका मिल सके.

कार्निवल के सफल आयोजन के लिए की इंद्रूनाग मंदिर में पूजा (ETV Bharat)

कार्निवल से पहले की इंद्रूनाग मंदिर में पूजा

वहीं, कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा समेत कार्निवल के नोडल अधिकारी एडीसी सौरभ जस्सल, एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने वीरवार को इंद्रूनाग मंदिर में पूजा अर्चना की.

उल्लेखनीय है कि कांगड़ा वैली कार्निवल 28 सितंबर से 13 अक्टूबर तक धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इसमें पांच सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी. कार्निवल का शुभारंभ कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार करेंगे. जबकि कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं के समापन पर 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. 29 सितंबर को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली, 30 सितंबर को प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक भवानी सिंह पठानिया, 1 अक्टूबर को आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा बतौर मुख्यातिथि कार्निवल में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:मनाली घूमने का है प्लान? इन 10 टूरिस्ट प्लेस को करलें अपनी लिस्ट में शामिल, एडवेंचर से लेकर ट्रैकिंग हर चीज में बेस्ट

ये भी पढ़ें: त्रियूंड ट्रैकिंग साइट से वन विभाग को हो रही अच्छी कमाई, ये है एंट्री और कैंपिंग फीस

Last Updated : Sep 27, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details