हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10 मई को बीजेपी प्रत्याशी राजीव भारद्वाज दाखिल करेंगे नामांकन, राजीव बिंदल और जयराम ठाकुर रहेंगे मौजूद - RAJEEV BHARDWAJ NOMINATION - RAJEEV BHARDWAJ NOMINATION

Kangra BJP Candidate Rajeev Bhardwaj: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Kangra BJP Candidate Rajeev Bhardwaj
राजीव भारद्वाज दाखिल करेंगे नामांकन (File)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 5:22 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 10 मई शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डॉ. भारद्वाज नामांकन पत्र भरेंगे. कांगड़ा भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने इस बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि डॉ. भारद्वाज संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर हैं. शुक्रवार को राजीव भारद्वाज के नामांकन भरने के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा-चंबा के समस्त भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. सुबह 10 बजे सभी भाजपा नेता पुलिस ग्राउंड में एकत्रित होंगे और पुलिस ग्राउंड से कचहरी चौक तक आएंगे.

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी और सुलह के विधायक विपिन परमार ने कचेहरी चौक में 10 मई को होने वाली भाजपा जनसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस विपिन परमार ने कहा कांग्रेस बिखराब की स्थिति में है. उनके मुख में जो शब्द आते हैं, वे बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री की जो भूमिका होती है, वे व्यक्ति के कर्तव्य के आधार पर आंकी जाती है और जिन कार्यों को वे गिनवा रहे हैं, उस समय भी भाजपा की हुकूमत हिमाचल में थी.

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा पर विपिन सिंह परमार ने निशाना साधा. उन्होंने कहा आनंद शर्मा को यहां से प्रत्याशी बनाने की कांग्रेस आलाकमान की कोई चाल तो नहीं है. आनंद शर्मा जब भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे, उन्होंने हिमाचल और कांगड़ा के लिए कौन सा विशेष प्रोजेक्ट दिया है, इस बारे जनता को बताएं.

उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हिमाचल को औद्योगिक पैकेज मिला था, जिसकी अवधि यूपीए सरकार आने के बाद समाप्त हो गई थी. उस मंत्रालय के आनंद शर्मा उस समय मंत्री थे, लेकिन उन्होंने मुंह मोड़ लिया था. जिसका जवाब आनंद शर्मा को कांगड़ा-चंबा की जनता को देना होगा. जिनका संबंध कांगड़ा-चंबा से नहीं है, ऐसे नेता जनता से छल करने आ रहे हैं, जिसका जवाब 4 जून को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस सत्ता में आई तो बंद करेंगे अग्निवीर योजना", नामांकन के बाद आनंद शर्मा ने भरी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details