धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 10 मई शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डॉ. भारद्वाज नामांकन पत्र भरेंगे. कांगड़ा भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि डॉ. भारद्वाज संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर हैं. शुक्रवार को राजीव भारद्वाज के नामांकन भरने के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा-चंबा के समस्त भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. सुबह 10 बजे सभी भाजपा नेता पुलिस ग्राउंड में एकत्रित होंगे और पुलिस ग्राउंड से कचहरी चौक तक आएंगे.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी और सुलह के विधायक विपिन परमार ने कचेहरी चौक में 10 मई को होने वाली भाजपा जनसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस विपिन परमार ने कहा कांग्रेस बिखराब की स्थिति में है. उनके मुख में जो शब्द आते हैं, वे बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री की जो भूमिका होती है, वे व्यक्ति के कर्तव्य के आधार पर आंकी जाती है और जिन कार्यों को वे गिनवा रहे हैं, उस समय भी भाजपा की हुकूमत हिमाचल में थी.