विक्रमादित्य सिंह पर कंगना रनौत का निशाना चंबामंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार चुनावी सभाएं कर रही है. इस दौरान वे हर मंच से कांग्रेस और अपने प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह को कोसने और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का भी काम कर रही है. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर जमकर निशाना साधा.
भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना विक्रमादित्य सिंह का नाम लिए जमकर निशाना साधा. कंगना रनौत ने कहा, "राजा रजवाड़ों के दिन अब चले गए. चालीस-पचास सालों से यहां एक ही फैमली एक्टिव है, लेकिन अब हमें मौका देना है. हम मोदी की सेना और हम उनके अच्छे किए गए कार्यों और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएंगे. हिमाचल के लिए मेरे दिल में क्या है, ये मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है".
कंगना ने कहा कि मैंने भले ही बीजेपी पार्टी चाहे अब ऑफिशियली ज्वाइन की हो, लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि लगभग एक दशक से मैं पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की समर्थक हूं. यहां तक की शिवसेना ने मेरा घर तक तोड़ दिया. मैं एक गरीब घर की बेटी हूं और अपनी योग्यता से देश में अपना मुकाम बनाया है, तो निश्चय ही अपनी योग्यता से राजनीति में अपना मुकाम बनाकर दिखाऊंगी और काम करके दिखाऊंगी.
बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मैं हिमाचल की बेटी हूं, मैं जहां जाती हूं, लोग मुझे कहते हैं यह पहाड़ी है. मुंबई में भी कहते हैं कि यह पहाड़ी लड़की है और यहां पर कहते हैं मुंबई की लड़की है, ऐसा थोड़ी ही होता है. मैं एक पहाड़ी लड़की हूं, मेरे माता-पिता हिमाचल से हैं. जहां तक हम हमारी पुश्तें सोच सकते हैं, वह हिमाचल से ही हैं. कंगना ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें:बॉलीवुड जिहादियों का गढ़, वहां सनातनी और देशभक्ति की बात करना आत्महत्या जैसी: कंगना रनौत