मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दिन कंगना रनौत ने इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की विभिन्न पंचायतों में लोगों के साथ मुलाकात की. क्षेत्र के लोगों ने भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान कंगना के समर्थन में महिलाओं की भीड़ भी नजर आई जो कंगना को जय श्री राम, जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.
'आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा होना चुने हुए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी'
जनसंपर्क के दौरान कंगना ने पौंटा, फतेहपुर, हरी बैहना, मौंही व अपर बरोट की जनता से समर्थन मांगा. वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाने साधे. कंगना रनौत ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा आपदा के दौरान प्रदेश के लोगों को मदद न करने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया की. उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों के साथ खड़े होने की जिम्मेदारी होती है. प्रदेश में आई आपदा के दौरान उन्होंने भी अपनी इच्छा अनुसार धनराशि दी है.
'पहाड़ी लोगों के प्रति निम्न सोच रखते हैं कांग्रेसी नेता'