हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना रनौत ने प्रवासियों के मुद्दे को लेकर दिया बयान, हिमाचली हैं बहुत अच्छे लोग लेकिन अपनी जमीन और बेटियों की रक्षा जरूरी - Kangana on migrant - KANGANA ON MIGRANT

Kangana on migrant: हिमाचल में बाहर के लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर कंगना रनौत ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा लोग अपना नाम बदलकर दूसरे धर्म के नाम पर व्यवसाय चला रहे हैं जो आने वाले समय में स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. डिटेल में पढ़ें खबर...

Kangana on migrant issue
कंगना रनौत, मंडी सांसद (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 6:14 PM IST

शिमला: सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा "हिमाचली अच्छे लोग होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लोग अपनी जमीन की रक्षा ना करें. हमने देखा है कि भारत में बाहर से आने वाले लोगों की घुसपैठ हमेशा रही है. लोग यहां नकली नाम का प्रयोग कर दूसरे धर्म के नाम पर व्यवसाय चला रहे हैं."

"हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने आने वाले लोगों का मुद्दा यहां के स्थानीय लोगों ने उठाया है. इससे प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को खतरा है जो एक बड़ा मुद्दा है. हमने अक्सर यह देखा है कि वोट बैंक के लिए यह सब किया जाता है जबकि सरकार निकम्मी बैठी है."

कंगना रनौत, मंडी सासंद (ANI)

कश्मीर में बदली गई थी डेमोग्राफी

"कश्मीर में भी 90 के दशक में क्या हुआ था. किस तरह से डेमोग्राफी को बदला गया था. जमीन और बेटियों की अगर कोई रक्षा नहीं कर पाए तो हमने इसका परिणाम देखा हुआ है."वहीं, कंगना रनौत ने सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा"राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बातें करते हैं. वह अपनी सत्ता के लिए देश के टुकड़े करने से नहीं हिचकिचाते. उनकी देश के प्रति भावना सभी को पता है."

इमरजेंसी है बड़े बजट की फिल्म

कंगना रनौत ने कहा "इमरजेंसी बहुत बड़े बजट की फिल्म है. इसको लेकर हम सभी को नुकसान हो रहा है. सेंसर बोर्ड को अब दायित्व लेकर इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करवाना चाहिए." सांसदकंगना रनौत ने कहा"मैनें जिस तरह से ये फिल्म बनाई है मुझे फिल्म इंडस्ट्री का कोई साथ नहीं मिला."

ये भी पढ़ें:अखाड़ा बाजार की मस्जिद की 5 दिनों में पूरी होगी निशान देही, ये है विवाद

Last Updated : Sep 21, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details