मंडी: बॉलीवुड क्वीन एवं मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है. शुक्रवार को बलद्वाड़ा में रोड शो से कंगना ने अपने चुनावी प्रचार का बिगुल फूंका. हालांकि आज खराब मौसम के कारण कंगना का सरकाघाट दौरा रद्द हो गया. इसलिए पार्टी कार्यालय भांबला में ही कंगना ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए आगामी रणनीति तैयार की.
'क्वीन' वर्सेस 'रानी'
इस दौरान कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से मौजूदा प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उन्हें अब रेस्ट ले लेना चाहिए.
'मुझे लगता है कि प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट ले लेना चाहिए, क्योंकि वो हमारे पेरेंट्स के टाइम से चले आ रहे हैं. अब उन्हें नए चेहरों को भी मौका देना चाहिए. वो खुद भी चुनाव लड़ने को लेकर श्योर नहीं है. इसलिए अब नई ऊर्जा के साथ नए चेहरे भी राजनीति में आने चाहिए. जैसे की भाजपा नए चेहरों को राजनीति में लेकर आ रही है.' - कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी लोकसभा सीट
वहीं, प्रतिभा सिंह के साथ कड़े मुकाबले को लेकर कंगना ने कहा कि बेशक ये मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन अब की बार 400 पार, ये हमारा प्रण है. जिससे हम अब पीछे नहीं हट सकते हैं. हालांकि प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है और कहा है कि अंतिम फैसला हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा. ऐसे में प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तक संशय बना हुआ है.