भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय का भुगतान जल्द किए जाने की मांग की है. कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि प्रदेश के 35 जिलों में काम कर रहीं 60 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है. जबकि केन्द्र सरकार के बजट में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है. कमलनाथ ने लिखा है कि मैं सीएम से ये मांग करता हूं कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाए.
क्या महिलाएं सामान्य जीवन भी ना जिए
कमलनाथ ने एक्स पर लिखी पोस्ट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय का मुद्दा उठाया है. उन्होंने लिखा है कि जहां नारियों की पूजा होती है. वहां देवता का वास होता है. ये भारतीय संस्कृति का शाश्वत उद्घोष है. लेकिन बीजेपी सरकार ने कसम उठा रखी है कि महिलाओं का किसी रुप में सम्मान तो किया सामान्य जीवन भी व्यतीत नहीं हो सके. कमलनाथ ने 35 जिलों की साठ हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं का मुद्दा उठाया है.