मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगें सीएम मोहन यादव, ऐसा क्यों कह रहे हैं कमलनाथ - Kamal Nath Accuse Mohan Yadav - KAMAL NATH ACCUSE MOHAN YADAV

"मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के लोगों का अपमान किया है", ये आरोप मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्तमान मुख्यमंत्री पर लगाया है. दरअसल, बुधवार को छिंदवाड़ा दौरे के दौरान मोहन यादव ने बयान दे दिया था कि "छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं, गड़बड़ है" इस पर कमलनाथ में प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है.

Kamal Nath Accuse Mohan Yadav
कमलनाथ का मोहन यादव पर आरोप

By IANS

Published : Mar 28, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 5:04 PM IST

भोपाल (IANS)।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव पर छिंदवाड़ा के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

किसी का गढ़ नहीं, गड़बड़ है

मुख्यमंत्री बुधवार को भाजपा के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का नामांकन भरवाने छिंदवाड़ा पहुंचे थे. एक जनसभा में उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि "जो लोग कहते हैं कि छिंदवाड़ा 'इसका या उसका गढ़ है', तो यह किसी का गढ़ नहीं, गड़बड़ है. पिछली बार ही थोड़ी सी कसर रह गई. जहां 20 लाख वोटर हों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के काम हो रहे हों, वहां 37 हजार वोटों का अंतर बड़ा नहीं है."

छिंदवाड़ा के मजदूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे सीएम

डाॅ. यादव के छिंदवाड़ा में गड़बड़ वाले बयान को लेकर कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, "मैंने आज अखबारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है. यह छिंदवाड़ावासियों का अपमान है. छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. मुख्यमंत्री आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मजदूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट

कमलनाथ इन चुनावों में क्यों हो रहे इमोशनल, आखिरी सांस का दे रहे हैं वास्ता

उन्होंने आगे कहा कि छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए मुख्यमंत्री को तत्काल क्षेत्र की जनता से माफी माँगनी चाहिए। हालांकि इस कृत्य के लिए "छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी". उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Mar 28, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details