लोहरदगा: जिले के समाहरणालय मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा का कार्यक्रम था. लेकिन इस कार्यक्रम में नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. राज्य की दो मंत्रियों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया. इस पूरे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और उनका चुनावी घोषणा पत्र निशाने पर रहा.
भाजपा के पंच प्रण और गोगो योजना पर कड़ा प्रहार
लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया था. इससे पहले नेतरहाट से चलकर जब मंत्रियों और विधायकों का काफिला लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के कलहेपाट में पहुंचा, तो वहां पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद लोहरदगा शहर के पावरगंज चौक में भी भव्य रूप से स्वागत हुआ. डीसी कार्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना केंद्र में रही. कार्यक्रम में योजना के तहत तीसरी किस्त भी जारी की गई.
इस कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. झारखंड सरकार की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के लिए जो काम कर दिखाया है, विपक्ष कभी उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. हेमंत सरकार सभी के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. वहीं कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को बरगलाने का काम कर रही है. आखिर जो पैसा आज भाजपा महिलाओं को देने की बात कह रही है, वह योजना बीजेपी उस समय क्यों नहीं लेकर आई थी, जब यहां पर भाजपा की सरकार थी. यदि भाजपा जनता के बारे में सोचती है तो पूरे देश की महिलाओं के लिए इस प्रकार की योजना लागू करे.