झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरना का प्रसाद लेने कई घरों में पहुंची कल्पना सोरेन, भाजपा की मुनिया देवी ने भी की छठ मइया की आराधना - KALPANA SOREN CHHATH PUJA

खरना के अवसर पर गांडेय विधानसभा सीट की दोनों प्रत्याशी कल्पना सोरेन और मुनिया देवी कई घरों में पहुंची और छठ मइया का प्रसाद लिया.

Kalpana Soren Chhath Puja
छठ व्रतियों के बीच कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 10:42 PM IST

गिरिडीह: छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना पूजन किया. शाम को पूजा के बाद खरना का प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा है. गांडेय विधानसभा की विधायक सह इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन भी खरना का प्रसाद ग्रहण करने क्षेत्र में निकली. दूसरी तरफ उनकी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मुनिया देवी भी क्षेत्र के कई घरों में पहुंची और प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि उन्होंने गांडेय के साथ-साथ पूरे झारखंड की समृद्धि की का आशीर्वाद मांगा है.

मुनिया देवी और कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

कल्पना सोरेन बुधवार की शाम को कई घरों में पहुंची और प्रसाद ग्रहण किया. इस क्रम में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड एवं गांडेय प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पहुंची और छठ व्रतियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की. कल्पना सोरेन ने छठ व्रतियों को पांव छू कर उनका आशीर्वाद लिया और छठी मैया से उनके सुख समृद्धि की कामना की.

छठ व्रति के घर कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

मौके पर कल्पना सोरेन ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस पर्व में समर्पण और पवित्रता होती है. आज छठ पर्व का दूसरा दिन है और खरना का प्रसाद ग्रहण किया जा रहा है. उन्होंने छठी मैया से समस्त देश एवं राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की प्रार्थना की. इसके साथ ही अपने लिए भी छठी मैया से आशीर्वाद मांगा.

छठ व्रति के घर मुनिया देवी (ईटीवी भारत)

कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं भी छठी मैया से अपनी यात्रा मंगलमय हो इसकी प्रार्थना कर रही हूं. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, जेएमएम नेता विजय सिंह, कर्मिला टुडू, किशुन सोरेन समेत अन्य लोग शामिल थे.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी से गांडेय विधानसभा की उम्मीदवार मुनिया देवी भी छठ पर्व के मौके पर खरना प्रसाद ग्रहण करने कई घरों तक पहुंची. उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण कर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया. कहा कि वह गांडेय के साथ साथ पूरे राज्य के लिए खुशहाली की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:

आयुषी आन्या ने संस्कृत में छठ गीत गाकर शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि, मिल चुका है राष्ट्रपति से पुरस्कार

केरल की रहने वाली पलामू एसपी कर रहीं छठ, खुद तैयार किया खरना का प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details