गिरिडीह: छठ पूजा के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना पूजन किया. शाम को पूजा के बाद खरना का प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा है. गांडेय विधानसभा की विधायक सह इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन भी खरना का प्रसाद ग्रहण करने क्षेत्र में निकली. दूसरी तरफ उनकी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मुनिया देवी भी क्षेत्र के कई घरों में पहुंची और प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने कहा कि उन्होंने गांडेय के साथ-साथ पूरे झारखंड की समृद्धि की का आशीर्वाद मांगा है.
कल्पना सोरेन बुधवार की शाम को कई घरों में पहुंची और प्रसाद ग्रहण किया. इस क्रम में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड एवं गांडेय प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पहुंची और छठ व्रतियों के साथ मिलकर पूजा अर्चना की. कल्पना सोरेन ने छठ व्रतियों को पांव छू कर उनका आशीर्वाद लिया और छठी मैया से उनके सुख समृद्धि की कामना की.
मौके पर कल्पना सोरेन ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस पर्व में समर्पण और पवित्रता होती है. आज छठ पर्व का दूसरा दिन है और खरना का प्रसाद ग्रहण किया जा रहा है. उन्होंने छठी मैया से समस्त देश एवं राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की प्रार्थना की. इसके साथ ही अपने लिए भी छठी मैया से आशीर्वाद मांगा.
कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं भी छठी मैया से अपनी यात्रा मंगलमय हो इसकी प्रार्थना कर रही हूं. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, जेएमएम नेता विजय सिंह, कर्मिला टुडू, किशुन सोरेन समेत अन्य लोग शामिल थे.