कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के रहने वाला बीएसएफ जवान की छत्तीसगढ़ में मौत हो गयी. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 94 बटालियन में बीएसएफ जवान तैनात था. गुरुवार 28 मार्च को शहीद जवान का शव उनके पैतृक गांव कैमूर जिला के माचिआंव पहुंचा. शहीद जवान के शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव को देखते ही परिजनों रोने लगे. आसपास के लोगों ने ढांढस बंधाया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी.
शहीद जवान के परिजनों को ढ़ांढस बंधायाः रायपुर में शहीद हुए जवान का नाम अखिलेश्वर पांडे बताया गया. वह कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के माचिआंव गांव निवासी राम सुरेश पांडे के पुत्र थे. सुरेश पांडे की पहले ही मौत हो चुकी है. मौत का क्या कारण है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी. भाजपा के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. उन्होंने शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात की. हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया.
ड्यूटी के दौरान हुई मौतः रिंकी पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 94 बटालियन बीएसएफ जवान के पद पर तैनात थे जहां उनकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. रायपुर के बटालियन द्वारा शव को उनके गांव कैमूर जिला के भभुआ प्रखण्ड के मचिआंव गांव लाया गया. मौके पर भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व प्रमुख कमलेश सिंह एवं कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.