करौली. उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार कैला देवी माता का प्रसिद्ध लक्खी मेला इस बार 6 से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा. मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के लाखों श्रद्धालु माता की चौखट पर ढोक लगाएंगे. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए शनिवार को कैलादेवी में जिला प्रशासन की ओर से मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन हुआ.
बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि कैलादेवी मेला 6 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है. इस संबंध में सभी अधिकारी मेला संबंधी व्यवस्थाओं एवं सौंपी गई जिम्मेदारियों को सक्रिय रहकर समन्वयता स्थापित करते हुए निर्धारित समय में पूरा करें. कलेक्टर ने मेले के दौरान पार्किग स्थल चिन्हित करने, साईन बोर्ड लगाने, निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्त कार्रवाई करने, साफ-सफाई दुरूस्त रखने, मोबाइल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
पढ़ें:Kaila Devi Lakhi Fair : अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा मेला, मंत्री रमेश मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण में पाई अनियमितताएं
साथ ही आवारा पशुओं को पकड़ने, अवैध एवं ऑवरलोडिग वाहनों पर कार्रवाई करने, कैलादेवी तक मार्ग में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के साथ 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने कैलादेवी परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान गंदगी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें:नवरात्रि पर सजा मां कैला देवी का दरबार, मत्था टेकने को उमड़ रहे श्रद्धालु
बैठक में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि कैलादेवी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था की जाएगी एवं मेले के दौरान अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बैठक के बाद मंदिर परिसर मे अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान ASP शंकरलाल मीना, SDM पिंकी गुर्जर, कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट प्रबन्धक, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.