ETV Bharat / state

युवा संत नरेंद्र को राजस्थान से ही मिला था 'स्वामी विवेकानंद' नाम, प्रदेश से था अनूठा रिश्ता - SWAMI VIVEKANANDA JAYANTI

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जानिए स्वामी विवेकानंद का राजस्थान से अनोखा रिश्ता...

स्वामी विवेकानंद जयंती
स्वामी विवेकानंद जयंती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 12:02 PM IST

जयपुर : सनातन संस्कृति से दुनिया का साक्षात्कार करवाने वाले युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 12 जनवरी को जयंती है. देश और दुनियाभर में आज स्वामी विवेकानंद को याद किया जा रहा है. उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सियासत के कई दिग्गजों ने आज स्वामी विवेकानंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

दरअसल, स्वामी विवेकानंद का राजस्थान से गहरा नाता था. उन्हें स्वामी विवेकानंद नाम भी राजस्थान से ही मिला था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया और लिखा, 'विवेकानंद जी जयंती को हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं, युवा वर्ग ही किसी राष्ट्र के विकास का कर्णधार हैं. स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को उज्ज्वल राहों पर चलने के लिए सदा प्रेरित किया है. स्वामी विवेकानंद की राजस्थान से निकटता थी. उनको विवेकानंद नाम राजस्थान से ही मिला था. विश्व धर्म सभा को संबोधित करने से संबंधित उनका जीवन का पक्ष भी प्रेरणादायक है.

पढ़ें. कैसा था नरेंद्रनाथ से स्वामी विवेकानंद बनने का सफर, एक नजर

स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा कि राजस्थान के युवा भी जुझारू, कर्मठ, समर्पित, मेहनती, उत्साही और ऊर्जावान हैं. राजस्थान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. राजकीय सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 5 साल में 4 लाख भर्तियों का सरकार ने संकल्प लिया है. आपका बढ़ता हुआ सामर्थ्य ही विकसित राजस्थान और विकसित भारत का आधार होगा. स्वामी विवेकानंद जयंती पर हम उनके आदर्शों से प्रेरणा ले आगे बढ़ें.

युवा देश निर्माण में लगाएं अपनी ऊर्जा : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर नमन किया है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, देशवासियों में नवजागरण का संचार करने वाले युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने युवा शक्ति से विवेकानंद के विचारों, आदर्शों को आत्मसात करने और देश निर्माण के कार्य में अपनी समस्त ऊर्जा लगा लगाने का आह्वान किया है.

जयपुर : सनातन संस्कृति से दुनिया का साक्षात्कार करवाने वाले युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 12 जनवरी को जयंती है. देश और दुनियाभर में आज स्वामी विवेकानंद को याद किया जा रहा है. उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सियासत के कई दिग्गजों ने आज स्वामी विवेकानंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

दरअसल, स्वामी विवेकानंद का राजस्थान से गहरा नाता था. उन्हें स्वामी विवेकानंद नाम भी राजस्थान से ही मिला था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया और लिखा, 'विवेकानंद जी जयंती को हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं, युवा वर्ग ही किसी राष्ट्र के विकास का कर्णधार हैं. स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को उज्ज्वल राहों पर चलने के लिए सदा प्रेरित किया है. स्वामी विवेकानंद की राजस्थान से निकटता थी. उनको विवेकानंद नाम राजस्थान से ही मिला था. विश्व धर्म सभा को संबोधित करने से संबंधित उनका जीवन का पक्ष भी प्रेरणादायक है.

पढ़ें. कैसा था नरेंद्रनाथ से स्वामी विवेकानंद बनने का सफर, एक नजर

स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा : सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा कि राजस्थान के युवा भी जुझारू, कर्मठ, समर्पित, मेहनती, उत्साही और ऊर्जावान हैं. राजस्थान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. राजकीय सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 5 साल में 4 लाख भर्तियों का सरकार ने संकल्प लिया है. आपका बढ़ता हुआ सामर्थ्य ही विकसित राजस्थान और विकसित भारत का आधार होगा. स्वामी विवेकानंद जयंती पर हम उनके आदर्शों से प्रेरणा ले आगे बढ़ें.

युवा देश निर्माण में लगाएं अपनी ऊर्जा : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर नमन किया है. राष्ट्रीय युवा दिवस पर गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, देशवासियों में नवजागरण का संचार करने वाले युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने युवा शक्ति से विवेकानंद के विचारों, आदर्शों को आत्मसात करने और देश निर्माण के कार्य में अपनी समस्त ऊर्जा लगा लगाने का आह्वान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.