कवर्धा में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, 8 युवतियों सहित 2 युवक गिरफ्तार - prostitutes Arrested in Kawardha - PROSTITUTES ARRESTED IN KAWARDHA
कवर्धा शहर में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों में छापेमार कार्रवाई कर 8 युवती सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस एक फरार एजेंट की तलाश कर रही है.
कवर्धा शहर में देह व्यापार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया (ETV BHARAT)
कबीरधाम :जिले में देह व्यापार की लगातार मिल रही शिकायत के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कवर्धा शहर के राजनांदगांव बायपास मार्ग स्थित एक मकान से 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है. वहीं खुटू मार्ग स्थित एक मकान से भी 4 युवतियों और 02 युवकों को पकड़ा गया है.
देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़ : कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिंह के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और संदिग्ध स्थानों पर नजर रखने को कहा था. गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली की शहर के राजनांदगांव बायपास रोड स्थित एक मकान और खुटू नर्सरी मार्ग स्थित एक मकान में अन्य जिलों से लड़कियां पहुंची हुई हैं.
दो मकानों से 8 लड़कियां और 2 युवक गिरफ्तार : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिंह ने बताया कि, "सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात दोनों जगहों पर एक साथ घेराबंदी की. मकान की तलाशी लेने पर राजनांदगांव बायपास स्थित मकान से 4 युवतियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी अलग-अलग जिलों से यहां पहुंची थीं. वहीं खुटू मार्ग स्थित मकान से 4 युवती और 2 युवक संदेहास्पद स्थिति में मिले.
"पुलिस ने सभी युवतियों और युवकों को थाने लाकर पूछताछ की. इस पूछताछ में युवतियों ने जुर्म कुबूल किया. वहीं इन्हें यहां बुलाने वाली एजेंट मौके से फरार हो चुकी थी, जिसकी तलाशी जारी है.":लालजी सिंह, टीआई, कवर्धा सिटी कोतवाली थाना
फरार एजेंट की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस ने दोनों मकानों पर छापेमार कार्रवाई कर 8 लड़कियों और 2 युवकों को बरामद किया है. उनके गुनाह कबूल करने पर सभी पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया. वहीं फरार एजेंट की तलाश जारी है.