नई दिल्लीःराऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की सुनवाई के दौरान उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पेश करने के बजाय सशरीर पेश होने की मांग पर सुनवाई करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 6 मई को करने का आदेश दिया. के कविता ने 7 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सशरीर पेश होने की मांग करते हुए याचिका दाखिल किया है.
याचिका में इसके लिए जांच एजेंसियों को निर्देश दिए जाने की मांग की है. कविता ने कहा है कि 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सीबाआई और ईडी की हिरासत में रही है. फिलहाल उनकी हिरासत 7 मई को समाप्त हो रही है. उस दिन उन्हें वीडियो काफ्रेंसिंग की बजाय सशरीर पेश होने की अनुमति दी जाए.
बता दें, 6 मई को राऊज एवेन्यू कोर्ट के कविता की नियमित जमानत याचिका पर भी फैसला सुनाने वाला है. के कविता को सीबीआई ने भी 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. CBI के मुताबिक, दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में के कविता भी साजिश में शामिल थी. इसके पहले बीआरएस नेता को आबकारी घोटाला मामले के मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थी. सीबीआई ने इस मामले में के कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी.