दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

के कविता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में सशरीर पेश करने की मांग की, ED और CBI को नोटिस जारी - Kavitha demand physically present

Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार के कविता की कोर्ट में सशरीर पेश करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई की. इस मामले में ED और CBI को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 7 मई को होगी.

Etv Bharat
Etv् Bharat (के कविता की फाइल फोटो. (सोर्स-X))

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 8:42 PM IST

नई दिल्लीःराऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की सुनवाई के दौरान उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पेश करने के बजाय सशरीर पेश होने की मांग पर सुनवाई करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 6 मई को करने का आदेश दिया. के कविता ने 7 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान सशरीर पेश होने की मांग करते हुए याचिका दाखिल किया है.

याचिका में इसके लिए जांच एजेंसियों को निर्देश दिए जाने की मांग की है. कविता ने कहा है कि 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सीबाआई और ईडी की हिरासत में रही है. फिलहाल उनकी हिरासत 7 मई को समाप्त हो रही है. उस दिन उन्हें वीडियो काफ्रेंसिंग की बजाय सशरीर पेश होने की अनुमति दी जाए.

बता दें, 6 मई को राऊज एवेन्यू कोर्ट के कविता की नियमित जमानत याचिका पर भी फैसला सुनाने वाला है. के कविता को सीबीआई ने भी 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. CBI के मुताबिक, दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में के कविता भी साजिश में शामिल थी. इसके पहले बीआरएस नेता को आबकारी घोटाला मामले के मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थी. सीबीआई ने इस मामले में के कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ेंःचुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार

5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को के कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. ED के मुताबिक, इंडोस्पिरिट्स के जरिए 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी थीं. ED ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं. इसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ेंःसिसोदिया की जमानत याचिका पर ED और CBI को नोटिस, अगली सुनवाई 8 मई को

ABOUT THE AUTHOR

...view details