नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 थानाक्षेत्र के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एलएलबी के छात्र की शनिवार शाम मौत हो गई. मृतक युवक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी कंप्लेन नहीं दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
लड़का गाजियाबाद का रहने वाला था. एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. दोस्तों के साथ सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर में आया था. शनिवार को उसके साथ कुल छह लोग फ्लैट में थे. इनमें कुछ साथी छात्राएं भी थी.
पुलिस का कहना है कि फ्लैट में सभी लोग पार्टी कर रहे थे. तभी साढ़े चार बजे के करीब सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र नीचे गिर गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
स्थानीय लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि युवक को किसी ने धक्का दिया होगा. घटना के समय फ्लैट में मौजूद युवक और युवतियों से भी पुलिस पूछताछ करने का दावा कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच : 7वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत के संबंध में थाना प्रभारी थाना सेक्टर 39 का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .
ये भी पढ़ें :