नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने जाट आरक्षण के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के बयान का भी स्वागत किया.
हनुमान बेनीवाल से मुलाकात के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, आज बहुत खुशी की बात है कि हनुमान बेनीवाल ने हम लोगों से मिलने के लिए अपना समय दिया. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि जैसे राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जाट समाज को ओबीसी आरक्षण मिल रहा है, वैसे ही हर जगह उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. जाट समाज को हर जगह आरक्षण मिलने के मुद्दे का अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से समर्थन का वादा दिया है. इसपर हनुमान बेनीवाल ने भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया है.
हनुमान बेनीवाल जी ने दिल्ली चुनाव में किया AAP का समर्थन💯
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद @hanumanbeniwal जी ने @ArvindKejriwal जी की केंद्र सरकार से जाट समाज को आरक्षण देने की माँग का पुरजोर समर्थन किया है।
इसके साथ ही आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी हनुमान बेनीवाल… pic.twitter.com/oqVjIZcvR5
आम आदमी की लड़ाई लड़ी: इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अंदर आम आदमी की लड़ाई लड़ी है. दिल्ली में हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी की सरकार से खुश है, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के प्रमुख नेताओं पर दबाव डालकर दिल्ली के विकास को ठप्प करने का काम किया. भाजपा और कांग्रेस नहीं चाहते हैं कि राजनीति में नए लोग और नई क्षेत्रीय पार्टियां आगे आएं. हमारा आम आदमी पार्टी के साथ भाईचारा है. पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' का सपोर्ट करने के लिए तैयार खड़ी है. देश जिन हालातों से गुजर रहा है उसके लिए निश्चित तौर पर भाजपा और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं.
केजरीवाल ने दिया संदेश: उन्होंने कहा, राजस्थान के चुनाव में 'आप' और हमारी पार्टी के अलायंस की बात भी चली थी. उस वक्त अगर हमारा अलायंस हो जाता तो राजस्थान की तस्वीर बदल जाती. लेकिन वह नहीं हो पाया. इसके बाद हम इंडिया गठबंधन में आए. मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाज और गरीब तबके को हमेशा साथ लेकर चलते हैं. कोई व्यक्ति दूसरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाता है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने आम कार्यकर्ताओं को मंत्री और मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाकर एक संदेश देने का काम किया.
कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़ना था: उन्होंने आगे कहा, मैं अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने जाट समाज साथ हर समाज की बात की. दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंदर जाट समाज के लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे. इस चुनाव के अंदर जहां मेरी जरूरत पड़ेगी , मैं आम आदमी पार्टी के लिए खड़ा रहूंगा. कांग्रेस को दिल्ली के अंदर चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए था. हम देख रहे हैं कि लंबे समय से कांग्रेस का दिल्ली में खाता ही नहीं खुल रहा है. कांग्रेस को तो अरविंद केजरीवाल का समर्थन करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें :