ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से हिला इलाका - FIRE IN CHEMICAL FACTORY NOIDA

ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में रविवार तड़के आग लग गई. इसके बाद फैक्ट्री में कई धमाके भी हुए.

ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 10:40 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 12:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में धमाके होने लगे, जिसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस व फायर डिपार्टमेंट को दी गई, जिसके बाद अधिकारी व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. दमकल की 32 गाड़ियों ने कई घंटे चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया.

बताया गया कि फैक्ट्री में रविवार तड़के 3:30 बजे आग लगी. यह केमिकल प्लांट बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के पास रिहायशी इलाके में स्थित है. आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री के अंदर कई धमाके हुए. घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया. इतना ही नहीं, फैक्ट्री के पास ही मौजूद एक कमरे में 25 गाय भी थीं, जिन्हें बचाने के लिए जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ी गई और सभी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

नोएडा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)

बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक केमिकल प्लांट में रविवार की तड़के बजे अचानक से आग लग गई. यह केमिकल प्लांट दुजाना रोड पर बना हुआ है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस यूनिट और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.- शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी

घटना में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई और अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना भी किया जा चुका है. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. इसके लिए कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें-

लुहारली टोल प्लाजा पर चलती कार में लगी आग, मुश्किल से बाहर निकाले गए कार में बैठे लोग

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के फ्लैट में लगी आग में फंस गए थे 6 लोग, सुरक्षित निकाले गए

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में धमाके होने लगे, जिसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस व फायर डिपार्टमेंट को दी गई, जिसके बाद अधिकारी व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. दमकल की 32 गाड़ियों ने कई घंटे चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया.

बताया गया कि फैक्ट्री में रविवार तड़के 3:30 बजे आग लगी. यह केमिकल प्लांट बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के पास रिहायशी इलाके में स्थित है. आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री के अंदर कई धमाके हुए. घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया. इतना ही नहीं, फैक्ट्री के पास ही मौजूद एक कमरे में 25 गाय भी थीं, जिन्हें बचाने के लिए जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ी गई और सभी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

नोएडा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)

बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक केमिकल प्लांट में रविवार की तड़के बजे अचानक से आग लग गई. यह केमिकल प्लांट दुजाना रोड पर बना हुआ है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस यूनिट और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.- शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी

घटना में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना सामने नहीं आई और अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना भी किया जा चुका है. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. इसके लिए कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें-

लुहारली टोल प्लाजा पर चलती कार में लगी आग, मुश्किल से बाहर निकाले गए कार में बैठे लोग

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के फ्लैट में लगी आग में फंस गए थे 6 लोग, सुरक्षित निकाले गए

Last Updated : Jan 12, 2025, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.