ग्वालियर:देश में विजयादशमी की धूम है. जगह जगह रावण दहन और शस्त्र पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. ग्वालियर में भी दशहरे का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विजयादशमी के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजसी अंदाज में दिखे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने विजयादशमी पर्व पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा में पूजा-अर्चना की, इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक रियासतकालीन शान के मुताबिक शस्त्रों का पूजन भी किया.
शाही पोशाक में नजर आए सिंधिया और महाआर्यमन
दशहरे के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया शाही पोशाक और हाथ में तलवार लिये हुए नजर आए. हर कोई उन्हें निहारता रह गया. बता दें कि साल में एक बार ही सिंधिया घराने का शाही लुक देखने को मिलता है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "यह सत्य की जीत का दिवस है, न्याय की जीत का दिवस है और हम सब आज इस दिवस पर प्रेरणा लें कि हमारे क्षेत्र, प्रदेश, देश के लिए विकास और प्रगति में हर नागरिक अपना योगदान दे पाएं ताकि आने वाले दिनों में हमारा देश विश्व पटल पर अग्रसर हो, दशहरे की बहुत शुभकामनाएं."
Also Read: |