मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के नाम शूटिंग रेंज, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया निशाना - Gwalior Manu Bhaker Shooting Range - GWALIOR MANU BHAKER SHOOTING RANGE

ग्वालियर में एक नया शूटिंग रेंज तैयार किया गया है. ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के नाम पर इसका नाम रखा गया है. इस नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने खुद को ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे.

GWALIOR MANU BHAKER SHOOTING RANGE
ग्वालियर में मेडलिस्ट मनु भाकर के नाम शूटिंग रेंज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:31 PM IST

ग्वालियर: युवाओं को प्रोत्साहित करने में माहिर देश के युवा नेताओं में गिने जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नव निर्मित क्रिकेट टर्फ, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद शूटिंग की प्रैक्टिस की, बल्कि ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात भी की, क्योंकि इस नई शूटिंग रेंज का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है.

सिंधिया ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से बात की (ETV Bharat)

मनु भाकर शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन

ग्वालियर में जन्माष्टमी मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के जीवाजी क्लब में नव निर्मित क्रिकेट टर्फ, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. इस नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन करने के साथ ही इसका नामकरण भी किया गया. जो ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने वाली स्पोर्ट्स शूटर मनु भाकर के नाम पर रखा गया है.

यहां पढ़ें...

बच्चों की समस्याओं को सुन ऐक्टिव हो गये ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलेक्टर को तुरंत लिख डाला लेटर

नितिन गडकरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराया 1040 करोड़ के पेपर पर साइन! छड़ी मैप ले मारा धप्पा

वीडियो कॉल पर मनु भाकर से की बात

यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उद्घाटन के साथ शूटिंग रेंज का निरीक्षण भी किया. यहां उपलब्ध एक रायफल और शूटिंग खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को भी देखा. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एक एयर राइफल चलाकर शूटिंग की प्रैक्टिस भी की. यह शूटिंग रेंज 10 मीटर की है. इस सबके साथ केंद्रीय मंत्री ने खुद ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को वीडियो कॉल लगाकर लंबी बातचीत की. साथ ही भरे मंच से सबके सामने उन्हें बताया कि ग्वालियर में उनके नाम पर नया शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. जहां प्रैक्टिस कर उन्होंने इतना सटीक निशाना लगाया है, यह बात भी उन्हें बतायी. आखिर में उन्होंने मनु भाकर के साथ-साथ उनके माता पिता से भी वीडियो कॉल पर बातचीत की. बाद में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे ट्वीट भी किया.

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details