महतारी वंदन योजना की आज आएगी किस्त, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- कर लें एकाउंट चेक - Mahtari Vandan Scheme - MAHTARI VANDAN SCHEME
Installment of Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए आज काफी खुशी का दिन है. आज महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त की राशि आने वाली है. सीएम साय ने 30 जून रविवार को सभी महिलाओं से कहा कि- 1 जुलाई को अपना एकाउंट चेक कर लें. CM Vishnudeo Sai, What is Mahtari Vandan Yojana
रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं के लिए बनाई स्कीम महतारी वंदन योजना की किस्त की राशि आज महिलाओं के खाते में आएगी. सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को कहा कि कल 1 जुलाई है, इस दिन अपना एकाउंट चेक कर लें.
जानिए क्या है महतारी वंदन योजना:महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई योजना है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने 1000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है. यानी सालाना 12000 रुपए महिलाओं के खाते में दिए जाते हैं, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया. इन महिलाओं के बैंक खाते में योजना की चार किस्त अब तक ट्रांसफर हो चुकी है.
महतारी वंदन का पैसा एकाउंट में आया या नहीं कैसे चेक करें:महतारी वंदन योजना का पैसा एकाउंट में आया या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को अपने मोबाइल में ओपन कीजिए. महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल भरें. इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें. डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए. जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा, महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन और भुगतान की स्थिति दिखाई देगी. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके एकाउंट में 1000 रुपये क्रेडिट हुए है या नहीं.
फोन नंबर से ऐसे चेक करें मैसेज : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में जाकर भी रकम के बारे में जानकारी ले सकते हैं.इसमें आपको 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से क्रेडिट होने की जानकारी मिलेगी.यदि एक हजार के क्रेडिट वाला मैसेज आपके मोबाइल में आया है तो आपके अकाउंट में पैसा आ गया है.