दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल में वकील से ज्यादा मुलाकात की मांग पर सुनवाई से जज हटे - sukesh money laundering case - SUKESH MONEY LAUNDERING CASE

Sukesh Chandrashekhar case: ठग सुकेश की जेल में वकीलों से ज्यादा मुलाकात की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से जज ने खुद को अलग कर लिया है. अब दिल्ली हाईकोर्ट की नई बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.

तिहाड़ जेल में बंद है ठग सुकेश चंद्रशेखर.
तिहाड़ जेल में बंद है ठग सुकेश चंद्रशेखर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी समेत दूसरे मामलों के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की जेल में अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.

सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका में मांग की है कि उसे अपने वकीलों से हफ्ते में पांच मीटिंग करने की इजाजत दी जाए. जेल नियमों के मुताबिक हफ्ते में वकील से केवल दो मुलाकात का प्रावधान है. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने वकील से ज्यादा मुलाकात की अनुमति देने के हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र किया है.

सुकेश की ओर से पेश वकील अनंत मलिक ने कहा कि सुकेश के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं जो विभिन्न कोर्ट में लंबित हैं. हफ्ते में अपने वकील से केवल दो मीटिंग उसके लिए अपर्याप्त हैं. याचिका में कहा गया है कि सुकेश जेल में एकांतवास में रहता है जिससे वो अवसादग्रस्त हो जाता है. ऐसे में उसे अपने वकील से ज्यादा मीटिंग की जरूरत है ताकि वो जरूरी बातें कर सके.

बता दें, सुकेश के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामले भी चल रहा है. उसके खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है. इसके अलावा सुकेश के खिलाफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःसुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे पर गिफ्ट किया प्राइवेट यॉट, वायनाड लैंडस्लाइड में दिया डोनेशन

यह भी पढ़ेंःसुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, केजरीवाल के व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में गृह मंत्रालय को भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details