नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जज ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी समेत दूसरे मामलों के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की जेल में अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.
सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका में मांग की है कि उसे अपने वकीलों से हफ्ते में पांच मीटिंग करने की इजाजत दी जाए. जेल नियमों के मुताबिक हफ्ते में वकील से केवल दो मुलाकात का प्रावधान है. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने वकील से ज्यादा मुलाकात की अनुमति देने के हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र किया है.
सुकेश की ओर से पेश वकील अनंत मलिक ने कहा कि सुकेश के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं जो विभिन्न कोर्ट में लंबित हैं. हफ्ते में अपने वकील से केवल दो मीटिंग उसके लिए अपर्याप्त हैं. याचिका में कहा गया है कि सुकेश जेल में एकांतवास में रहता है जिससे वो अवसादग्रस्त हो जाता है. ऐसे में उसे अपने वकील से ज्यादा मीटिंग की जरूरत है ताकि वो जरूरी बातें कर सके.