नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर में एक निजी स्कूल को एमसीडी दस्ते द्वारा सील कर दिया गया. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त स्कूल की बिल्डिंग को सील किया गया, उस वक्त टीचर और छात्र मौजूद थे. बाद में, मामला बढ़ता देख पुलिस की टीम की मौजूदगी में दोबारा खोला गया. तब स्कूल के बच्चे और टीचर बाहर आए, जिसके बाद एमसीडी ने स्कूल को फिर सील कर दिया.
मंगलवार को रघुवीर नगर इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एमसीडी के दस्ते ने एक निजी स्कूल की पूरी बिल्डिंग को बाहर से सील कर दिया जिस वक्त एमसीडी ने सीलिंग की कार्रवाई की उसे वक्त मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के भीतर आधा दर्जन टीचर और कुछ बच्चे मौजूद थे. स्कूल सील होने की जानकारी मिलते ही पेरेंट्स और आसपास के लोगों को जानकारी मिली और वे स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया.
लोगों का शोर शराबा सुन कर बाद में मौके पर दिल्ली पुलिस भी पहुंची और फिर एमसीडी के आला अधिकारियों को जानकारी दी गई. इसके लगभग 2 घंटे के बाद सील को हटाया गया जिसके बाद टीचर और बच्चे बाहर आए और लोगों ने राहत की सांस ली. इस बीच स्कूल की टीचर का कहना था कि जब स्कूल को दोनों तरफ से सील कर दिया गया तो अंदर टीचर और बच्चे परेशान दिखे. सीलिंग की यह कार्रवाई जब की गई तो सीलिंग की टीम और एमसीडी के अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं दी .
स्कूल की एक शिक्षिका से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल को पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था. वहीं मौके पर पहुंचे एमसीडी के जेई से इस बारे में जब हमने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस बात तक का जवाब नहीं दिया कि आखिर उन्होंने स्कूल को सील क्यों किया है और सील करने से पहले क्या स्कूल के अंदर चेक नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें :