रांची: विवादों में रही जेएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में निर्धारित पद से 10 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 16 से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा.
आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया है. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय और तिथि पर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होने को कहा गया है. इसके लिए उक्त तिथि के लिए अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया गया है. परीक्षा का विस्तृत रिजल्ट आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.
गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को झारखंड स्नातक पात्रता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल 2023 आयोजित की थी. जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत कर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. इस परीक्षा में आयोग को 6,39,900 अभ्यर्थियों से वैध आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3,04,769 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा आयोजित करने के लिए जेएसएससी ने 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्र बनाए थे.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा
पद संख्या
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी - 863
- कनीय सचिवालय सहायक - 335
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी -182
- प्लानिंग असिस्टेंट - 05
- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी - 195
- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी - 252
- अंचल निरीक्षक - 185
बैकलॉग पद
- कनीय सचिवालय सहायक 08
2015 से जारी है नियुक्ति प्रक्रिया