झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC CGL का रिजल्ट जारी, 16 से 20 दिसंबर तक होगा सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन - JSSC CGL 2023

विवादों के बीच JSSC ने CGL का रिजल्ट जारी कर दिया है, 16 से 20 दिसंबर तक अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होगा.

JSSC CGL 2023 result
जेएसएससी कार्यालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2024, 10:23 PM IST

रांची: विवादों में रही जेएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में निर्धारित पद से 10 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 16 से 20 दिसंबर के बीच किया जाएगा.

आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया है. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय और तिथि पर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होने को कहा गया है. इसके लिए उक्त तिथि के लिए अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया गया है. परीक्षा का विस्तृत रिजल्ट आयोग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.

गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को झारखंड स्नातक पात्रता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी सीजीएल 2023 आयोजित की थी. जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायत कर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. इस परीक्षा में आयोग को 6,39,900 अभ्यर्थियों से वैध आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3,04,769 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा आयोजित करने के लिए जेएसएससी ने 24 जिलों में 823 परीक्षा केंद्र बनाए थे.

इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा

पद संख्या

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी - 863
  • कनीय सचिवालय सहायक - 335
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी -182
  • प्लानिंग असिस्टेंट - 05
  • प्रखंड कल्याण पदाधिकारी - 195
  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी - 252
  • अंचल निरीक्षक - 185

बैकलॉग पद

  • कनीय सचिवालय सहायक 08

2015 से जारी है नियुक्ति प्रक्रिया

इन पदों के लिए अब तक पांच बार नियुक्ति विज्ञापन जारी किया जा चुका है. सबसे पहले 2015 में स्नातक स्तरीय पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी, लेकिन विज्ञापन में कई त्रुटियों के कारण झारखंड हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था. 2019 में एक बार फिर नया विज्ञापन जारी किया गया. हालांकि 2015 में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका जरूर दिया गया था, लेकिन झारखंड में मैट्रिक इंटर पास अनिवार्य कर दिए जाने के कारण एक बार फिर इस पर ग्रहण लग गया और इसे रोक दिया गया.

2021 में एक बार फिर नया विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से नियोजिन नीति रद्द होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा. चौथी बार जून 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने यह विज्ञापन जारी किया, जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया और इसे 16-17 दिसंबर को निर्धारित किया गया. लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी.

आयोग ने फिर 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा लेने की तैयारी की, लेकिन प्रश्नपत्र लीक होते ही आयोग की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. आखिरकार विवादों के बीच आयोग ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी करने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन छात्रों के तेवर से ऐसा लग रहा है कि विवाद थमने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें:

JMM कार्यकर्ता फर्जी CGL छात्र बनकर रिजल्ट की कर रहे मांग, भाजपा और छात्र नेता का आरोप, झामुमो ने किया काउंटर अटैक

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामला, आयोग के समक्ष साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर पाए छात्र

JSSC CGL अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम का पुतला, परीक्षा रद्द करने के लगाए नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details