गयाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम गया पहुंचे. गया में उन्होंने शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है.
'आज का बिहार बदलता बिहार': उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है. कभी यह बीमारू बिहार था. विकास से कोसों दूर था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह अग्रणी बिहार है. बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं. अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. इससे आमजन को इलाज में सहूलियत होगी. इस दौरान राजद पर भी तंज कसा.
"मुरेठा बांधने वाले लोगों से बचें. अब इसका जमाना नहीं रहा. अगर बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो जो वर्तमान में लोग यहां बैठे हैं उनको ना बदलें. आप खुद समझ सकते हैं मुरेठा का का कलर हम नहीं बताएंगे."-जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री