बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का 21 दिनों में दूसरा बिहार दौरा: पार्टी और गठबंधन में चल रही अंदरूनी कलह की क्या है सच्चाई? - JP Nadda Bihar visit - JP NADDA BIHAR VISIT

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार 28 सितंबर को पटना आ रहे हैं. कहा ये जा रहा है कि पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए आ रहे हैं. लेकिन, अंदरखाने में चर्चा है कि बीजेपी में सब ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा कई गुटों में बंट चुकी है. नीतीश कुमार का भी व्यवहार कुछ दिनों से बदला-बदला है. भाजपा कोटे के मंत्री के बिना ही उनके विभाग की समीक्षा कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव भी नजदीक है. राजनीतिक गलियारे में जेपी नड्डा के दौरे को डैमेज कंट्रोल बताया जा रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

JP Nadda
जेपी नड्डा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 5:32 PM IST

पटनाःबिहार बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कुछ मुद्दों को लेकर पार्टी के नेता कई गुटों में बंट चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार भी भाजपा के मंत्रियों से दूरी बना रखी है. बिहार विधानसभा चुनाव भी करीब है. इन चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी जेपी नड्डा को सौंपी गयी है. बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल करने 28 सितंबर को पटना आ रहे हैं.

मिशन 2025 बड़ी चुनौतीः 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं बीजेपी के लिए मिशन 2025 बड़ी चुनौती है. बिहार बीजेपी संक्रमण के दौर से गुजर रही है. सुशील मोदी के निधन के बाद बिहार बीजेपी में कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसकी छतरी के नीचे सभी नेता आ जाएं. पार्टी के अंदर अपनी डफली अपनी राग वाली स्थिति हो गई है. कहा जा रहा है कि, इन दिनों पार्टी कई गुटों में बंट चुकी है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना मुश्किल हो सकता है. भाजपा नेतृत्व को इसकी जानकारी है.

जेपी नड्डा का बिहार दौरा. (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी के मन में असंतोषः भाजपा में सम्राट चौधरी का कद हाल के दिनों में काफी बढ़ा है. सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री होने के अलावा बिहार विधान मंडल दल के नेता भी हैं. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था. लेकिन एक साल भी नहीं बीते कि सम्राट चौधरी को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा. कहा गया कि भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है. दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और वर्तमान में वह मंत्री भी हैं. कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी नाराज हैं.

"बिहार बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. नेता कई गुटों में बंटे हुए हैं. सुशील मोदी के बाद पार्टी के अंदर कोई सर्वमान्य नेता नहीं है. एक व्यक्ति एक पद को लेकर भी नेताओं के अंदर असंतोष है. प्रशांत किशोर की एंट्री के बाद उपजे हालात पर भी पार्टी नेता चिंतन करेंगे."- डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

भाजपा की बैठक (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

नई प्रदेश कमेटी को लेकर संशयः 26 जुलाई को दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष बने. 2 महीने बीत जाने के बाद भी ना तो प्रदेश कमेटी का नए सिरे से गठन हुआ है और ना ही दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद छोड़ा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दिलीप जायसवाल पर इस बात के लिए दबाव है कि प्रदेश कमेटी में हल्का फुल्का ही फेरबदल की जाए. पूरी टीम नहीं बदली जाए. अगर नई प्रदेश कमेटी दिलीप जायसवाल बनाते हैं तो विधानमंडल दल के नेता सम्राट चौधरी के लिए भी स्थिति असहज होगी.

भाजपा में सीएम पद के कई दावेदारः फिलहाल भाजपा में 6 ऐसे नेता सक्रिय हैं जो प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे नेता हैं जो खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं. सबसे ऊपर नाम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का है. इसके अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम दावेदारों की सूची में शामिल है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अंतिम पारी खेलना चाहते हैं. इसके अलावा भाजपा सांसद संजय जयसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का नाम भी इस सूची में शामिल है.

दूसरी बार पटना पहुंच रहे हैं जेपी नड्डा: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम दलों ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. भाजपा ने भी एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. 1 महीने के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. 21 दिनों के अंतर पर जेपी नड्डा का दूसरा बिहार दौरा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 सितंबर को पटना आए थे और दो दिन पटना में रहे थे. जेपी नड्डा ने कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.

टोटल सेग्रीगेशन कार्यक्रम (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार से लगाव रहा है. उनके पिताजी पटना में ही नौकरी करते थे. उनका बचपन बिहार में गुजारा है, इस वजह यहां आना पसंद करते हैं. पिछली बार वह सरकारी कार्यक्रम में आए थे, लेकिन इस बार पार्टी के विधायक, सांसद और विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई हैः 2025 में विधानसभा चुनाव है और विपक्ष की गतिविधियां बढ़ गई है. प्रशांत किशोर एक करोड़ सदस्यों के साथ राजनीतिक दल गठन करने की तैयारी में हैं. दूसरी तरफ बेरोजगारी और स्मार्ट मीटर के मसले पर विपक्ष आंदोलन चलाने की तैयारी में है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को केंद्र से कुछ अधिक अपेक्षाएं हैं. बिहार के लिए विशेष सहायता की मांग कर रहे हैं. वहीं, भाजपा कोटे के मंत्रियों से नीतीश की दूरी भी साफ दिखाई पड़ रही है.

जेपी नड्डा के कार्यक्रमः बिहार भाजपा ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी डेढ़ करोड़ का आंकड़ा छूकर नंबर वन पर कायम रहना चाहती है. इसी क्रम में जेपी नड्डा विधायक, सांसद, विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारी के साथ मंत्रणा करेंगे. बिहार की चार सीटों पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक भी होगी. जेपी नड्डा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात हो सकती है. इसके साथ ही पेरिस के पारा ओलिपिंक में मेडल जीतने वाले बिहार के खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे.

इसे भी पढ़ेंःनीतीश की बैठकों से BJP मंत्रियों की गैरमौजूदगी के बाद श्याम रजक ने उठायी विशेष राज्य की मांग, सियासी पारा चढ़ा - Bihar NDA government

इसे भी पढ़ेंः'बिहार के डीएनए में स्वच्छता': पटना में टोटल सेग्रीगेशन अभियान के मौके पर बोले, सम्राट चौधरी - Total segregation campaign

इसे भी पढ़ेंःबिहार में एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार होगी तेज, कवर करेंगे 1063 किलोमीटर, 59 हजार करोड़ खर्च - Expressway in Bihar

इसे भी पढ़ेंः'DGP, मुख्य सचिव और ADG भी मौजूद ना रहे तो कैसी समीक्षा बैठक?' कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी ने CM को घेरा - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details