भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिनों कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को लेकर सियासत चरम पर है. शैलजा पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है. पूर्व वित्त मंत्री व भिवानी जिला के लोहारू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने शैलजा के बहाने कांग्रेस व हुड्डा परिवार पर निशाना साधा. हालांकि बीजेपी में सीएम के दावेदार नेताओं पर कुछ खास नहीं बोल पाए.
शैलजा पर सियासत जारी: हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस व बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. अब कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होना और उसमें कुमारी शैलजा का मौजूद न होना सियासत का सबसे बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी इसे हथियार के रूप में कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग करने लगी है. पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी इसे बड़ा मुद्दा बताकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. साथ ही कांग्रेस को बापू बेटा की पार्टी करार दिया.
कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने सबसे पहले हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी किए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में ऐसे झूठ बोलती है. जेपी दलाल ने कहा कि हिमाचल व कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस ऐसे झूठे वादे कर सत्ता में आई पर आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों भूले नहीं है कि कांग्रेस ने अपने राज में किसानों पर गोलियां चलवाई थी. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के लोग अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने कांग्रेस के दो लाख नौकरियों के दावे पर यहां तक कहा कि कांग्रेस के राज में नौकरियां व वर्ग तथा क्षेत्र विशेष में दी जाती थी. अब इनके विधायक नौकिरयां अपने घर में बांटने की बात करते हैं.