ETV Bharat / state

चंडीगढ़ धूमधाम से करेगा 2025 का स्वागत, सतिंदर सरताज की सूफी गायकी का आनंद लेंगे लोग - NEW YEAR 2025 IN CHANDIGARH

चंडीगढ़ धूमधाम से नए साल का स्वागत करेगा. आज लोग सतिंदर सरताज की सूफी गायकी का आनंद लेंगे.

NEW YEAR 2025 IN CHANDIGARH
चंडीगढ़ धूमधाम से करेगा 2025 का स्वागत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 5:34 PM IST

पंचकूला: हर साल की तरह चंडीगढ़ के लोग इस बार भी साल 2025 का ग्रैंड वेलकम की तैयारी में हैं. बच्चे, युवा, महिलाएं और सीनियर सिटीजन हर कोई अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत करना चाहता है. इसके लिए जहां शहर के सभी मुख्य सेक्टरों में तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं इस बार मंदिरों में भी सूफी गायक भजन कीर्तन और केक काटने के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. सबसे आकर्षण का केंद्र इस बार मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज की म्यूजिकल इवनिंग रहेगी.

हालांकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन होने के शोक में अनेक जगहों पर इस बार नए साल का सेलिब्रेशन नहीं किया जा रहा है.

यहां जलवा बिखेरेंगे सतिंदर सरताज: नए साल को खास बनाने के लिए फिरदौस प्रोडक्शन और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज की ग्रैंड म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया जा रहा है. 31 दिसंबर की रात 9 बजे से यह म्यूजिकल इवेंट ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ में आयोजित होगी. सतिंदर सरताज की सूफी गायकी के दीवाने पहले से ही प्रोग्राम की टिकट बुक करवा चुके हैं. न केवल युवा बल्कि हर उम्र वर्ग के श्रोता सतिंदर सरताज को सुनने के लिए उत्सुक हैं.

New year 2025 in Chandigarh
सतिंदर सरताज की सूफी गायकी का आनंद लेंगे लोग (File photo)

मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन: शहर के सेक्टर 29 स्थित श्री साईं नाथ मंदिर में भजन गायक जॉनी सूफी कव्वाल श्रद्धालुओं-भक्तों के साथ रात 8 बजे से नए साल के शुभारंभ तक भजन कीर्तन करेंगे. इसके बाद रात 12 बजे केक काटा जाएगा और आतिशबाजी भी की जाएगी.

वहीं, सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा भी नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल द्वारा शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक 'आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में कमल किशोर पंचकूला वाले बाबा की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष की मंगल कामना करेंगे. इसके बाद आरती और भंडारा भी होगा.

New year 2025 in Chandigarh
म्यूजिकल इवेंट में मचेगी धूम (File photo)

इस्कॉन मंदिर भी हुआ जगमग: सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर भी पूरी तरह से सजा हुआ है. यहां भी आरती, भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु अपने ही अंदाज में नववर्ष का स्वागत करेंगे. इस्कॉन प्रबंधकों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी नए साल का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालु भारी संख्या में इस्कॉन मंदिर में पहुंचेंगे.

New year 2025 in Chandigarh
चंडीगढ़ में इस्कॉन मंदिर को सजाया गया (File photo)

डिस्कोथेक में थिरकेंगे युवा: शहर के सेक्टर-26, 7 और सेक्टर-9 स्थित सभी डिस्कोथेक पार्टी के लिए बुक है. तीनों सेक्टरों के सभी डिस्कोथेक प्रबंधकों ने अपने यहां पार्टी की पूरी तैयारी कर ली है. हर बार की तरह इस बार भी फूड, ड्रिंक और फ्लेवर्ड हुक्का पार्टी का हिस्सा बनेंगे. शाम से ही युवा सभी डिस्कोथेक में पहुंचने लगेंगे और देर रात तक यहां पार्टी जारी रहेगी. सेक्टर-9 स्थित बूमबॉक्स, मशहूर रैपर बादशाह के सेक्टर 26 स्थित बार, लाउंज सेविले और रतन लुबाना के क्लब डी'ओरा समेत अन्य सभी क्लब पार्टी के लिए तैयार है.

New year 2025 in Chandigarh
डिस्कोथेक में थिरकेंगे युवा (File photo)

चंडीगढ़ पुलिस का कड़ा पहरा: चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात को संभालने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल और स्वयंसेवक जैसे रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को शहर भर में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वो स्थिर ड्यूटी पॉइंट, गश्त और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर सके.

New year 2025 in Chandigarh
चंडीगढ़ में मंदिरों को सजाया गया (ETV Bharat)

नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई: सुरक्षा के लिए पुलिस के स्टैटिक प्वाइंट 38 रहेंगे. मूविंग स्टेशन के लिए 20 गाड़ियां तैनात रहेंगी, जबकि रिकवरी वैन और टोइंग व्हीकल 8 तैनात रहेगी. ड्रंकन ड्राइव के लिए 12 जगह शहर में नाके रहेंगे. स्थिर और गश्ती ड्यूटी के अलावा, अवैध या बाधा उत्पन्न करने वाली पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टोइंग और रिकवरी वाहनों सहित मोबाइल इकाइयों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : नए साल के स्वागत के लिए फरीदाबाद तैयार, शहर में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न

इसे भी पढ़ें : अलविदा 2024: सियासी ड्रामे से लेकर खेल-खिलाड़ी तक, एक क्लिक में जानें हरियाणा की बड़ी खबरें जो सुर्खियों में रही

पंचकूला: हर साल की तरह चंडीगढ़ के लोग इस बार भी साल 2025 का ग्रैंड वेलकम की तैयारी में हैं. बच्चे, युवा, महिलाएं और सीनियर सिटीजन हर कोई अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत करना चाहता है. इसके लिए जहां शहर के सभी मुख्य सेक्टरों में तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं इस बार मंदिरों में भी सूफी गायक भजन कीर्तन और केक काटने के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. सबसे आकर्षण का केंद्र इस बार मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज की म्यूजिकल इवनिंग रहेगी.

हालांकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन होने के शोक में अनेक जगहों पर इस बार नए साल का सेलिब्रेशन नहीं किया जा रहा है.

यहां जलवा बिखेरेंगे सतिंदर सरताज: नए साल को खास बनाने के लिए फिरदौस प्रोडक्शन और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा मशहूर सूफी गायक सतिंदर सरताज की ग्रैंड म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया जा रहा है. 31 दिसंबर की रात 9 बजे से यह म्यूजिकल इवेंट ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ में आयोजित होगी. सतिंदर सरताज की सूफी गायकी के दीवाने पहले से ही प्रोग्राम की टिकट बुक करवा चुके हैं. न केवल युवा बल्कि हर उम्र वर्ग के श्रोता सतिंदर सरताज को सुनने के लिए उत्सुक हैं.

New year 2025 in Chandigarh
सतिंदर सरताज की सूफी गायकी का आनंद लेंगे लोग (File photo)

मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन: शहर के सेक्टर 29 स्थित श्री साईं नाथ मंदिर में भजन गायक जॉनी सूफी कव्वाल श्रद्धालुओं-भक्तों के साथ रात 8 बजे से नए साल के शुभारंभ तक भजन कीर्तन करेंगे. इसके बाद रात 12 बजे केक काटा जाएगा और आतिशबाजी भी की जाएगी.

वहीं, सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा भी नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल द्वारा शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक 'आज की शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में कमल किशोर पंचकूला वाले बाबा की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं के लिए नव वर्ष की मंगल कामना करेंगे. इसके बाद आरती और भंडारा भी होगा.

New year 2025 in Chandigarh
म्यूजिकल इवेंट में मचेगी धूम (File photo)

इस्कॉन मंदिर भी हुआ जगमग: सेक्टर-36 स्थित इस्कॉन मंदिर भी पूरी तरह से सजा हुआ है. यहां भी आरती, भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालु अपने ही अंदाज में नववर्ष का स्वागत करेंगे. इस्कॉन प्रबंधकों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी नए साल का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धालु भारी संख्या में इस्कॉन मंदिर में पहुंचेंगे.

New year 2025 in Chandigarh
चंडीगढ़ में इस्कॉन मंदिर को सजाया गया (File photo)

डिस्कोथेक में थिरकेंगे युवा: शहर के सेक्टर-26, 7 और सेक्टर-9 स्थित सभी डिस्कोथेक पार्टी के लिए बुक है. तीनों सेक्टरों के सभी डिस्कोथेक प्रबंधकों ने अपने यहां पार्टी की पूरी तैयारी कर ली है. हर बार की तरह इस बार भी फूड, ड्रिंक और फ्लेवर्ड हुक्का पार्टी का हिस्सा बनेंगे. शाम से ही युवा सभी डिस्कोथेक में पहुंचने लगेंगे और देर रात तक यहां पार्टी जारी रहेगी. सेक्टर-9 स्थित बूमबॉक्स, मशहूर रैपर बादशाह के सेक्टर 26 स्थित बार, लाउंज सेविले और रतन लुबाना के क्लब डी'ओरा समेत अन्य सभी क्लब पार्टी के लिए तैयार है.

New year 2025 in Chandigarh
डिस्कोथेक में थिरकेंगे युवा (File photo)

चंडीगढ़ पुलिस का कड़ा पहरा: चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात को संभालने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल और स्वयंसेवक जैसे रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को शहर भर में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वो स्थिर ड्यूटी पॉइंट, गश्त और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर सके.

New year 2025 in Chandigarh
चंडीगढ़ में मंदिरों को सजाया गया (ETV Bharat)

नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई: सुरक्षा के लिए पुलिस के स्टैटिक प्वाइंट 38 रहेंगे. मूविंग स्टेशन के लिए 20 गाड़ियां तैनात रहेंगी, जबकि रिकवरी वैन और टोइंग व्हीकल 8 तैनात रहेगी. ड्रंकन ड्राइव के लिए 12 जगह शहर में नाके रहेंगे. स्थिर और गश्ती ड्यूटी के अलावा, अवैध या बाधा उत्पन्न करने वाली पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टोइंग और रिकवरी वाहनों सहित मोबाइल इकाइयों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : नए साल के स्वागत के लिए फरीदाबाद तैयार, शहर में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न

इसे भी पढ़ें : अलविदा 2024: सियासी ड्रामे से लेकर खेल-खिलाड़ी तक, एक क्लिक में जानें हरियाणा की बड़ी खबरें जो सुर्खियों में रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.