ETV Bharat / state

पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़ - ROAD ACCIDENT

पानीपत के समालखा फ्लाईओवर पर दो ट्रक हवा में लटक गए. ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हुई जिसके बाद दोनों ट्रक रेलिंग पर फंस गए.

Panipat Road accident Trucks Collide Trucks Hangs from Samalkha Bridge Railing
पानीपत में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 7:16 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत के समालखा पुल पर एक अजीबोगरीब हादसा हो गया. दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. मंगलवार को समालखा पुल पर दोनों ट्रक हवा में लटक गए. गनीमत रही कि दोनों ट्रक पुल से नीचे नहीं गिरे. घटना के बाद जाम लग गया.

समालखा फ्लाईओवर पर दो ट्रकों में टक्कर : समालखा पुल पर हाइवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर सामान्य अस्पताल समालखा के सामने फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई. ख़ाली तेल कैंटर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था. इस बीच सिविल अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर नींद की झपकी आने से ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना कंट्रोल खो दिया और असंतुलित होकर रॉन्ग साइड डिवाडर तोड़ कर सामने दिल्ली से आ रहे ट्रैक्टर लदे हुए ट्राले में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्राला और ट्रक डिवाडर के ऊपर हवा में लटक गए.

पानीपत के समालखा पुल पर हादसा (Etv Bharat)

ड्राइवर की मौत : समालखा पुल पर लोगों ने बताया कि अलसुबह ये हादसा हुआ है. ट्रक और ट्राले की जोरदार टक्कर में जहां ट्राले के ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Panipat Road accident Trucks Collide Trucks Hangs from Samalkha Bridge Railing
समालखा पुल पर भीषण हादसा (Etv Bharat)

नींद की झपकी आने से हादसा : साफ है कि ड्राइवर ने पूरी नींद नहीं ली और फिर भी वो लगातार ट्रक चला रहा था जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. ट्रक और ट्राले की इस टक्कर का खामियाजा लोगों को ट्रैफिक जाम के तौर पर भुगतना पड़ा. वहीं अगर दोनों में से एक भी अगर पुल से नीचे गिर जाता तो और भी ज्यादा भयानक हादसा हो सकता था और कई लोगों की जानें जा सकती थी.

Panipat Road accident Trucks Collide Trucks Hangs from Samalkha Bridge Railing
समालखा पुल पर हवा में लटके ट्रक (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में MDU में फिर चली गोली, बदमाशों ने छात्र पर की अंधाधुंध फायरिंग, कैंपस में हड़कंप

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

ये भी पढ़ें : नए साल के स्वागत के लिए फरीदाबाद तैयार, शहर में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न

पानीपत : हरियाणा के पानीपत के समालखा पुल पर एक अजीबोगरीब हादसा हो गया. दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. मंगलवार को समालखा पुल पर दोनों ट्रक हवा में लटक गए. गनीमत रही कि दोनों ट्रक पुल से नीचे नहीं गिरे. घटना के बाद जाम लग गया.

समालखा फ्लाईओवर पर दो ट्रकों में टक्कर : समालखा पुल पर हाइवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 44 पर सामान्य अस्पताल समालखा के सामने फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई. ख़ाली तेल कैंटर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था. इस बीच सिविल अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर नींद की झपकी आने से ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना कंट्रोल खो दिया और असंतुलित होकर रॉन्ग साइड डिवाडर तोड़ कर सामने दिल्ली से आ रहे ट्रैक्टर लदे हुए ट्राले में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्राला और ट्रक डिवाडर के ऊपर हवा में लटक गए.

पानीपत के समालखा पुल पर हादसा (Etv Bharat)

ड्राइवर की मौत : समालखा पुल पर लोगों ने बताया कि अलसुबह ये हादसा हुआ है. ट्रक और ट्राले की जोरदार टक्कर में जहां ट्राले के ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Panipat Road accident Trucks Collide Trucks Hangs from Samalkha Bridge Railing
समालखा पुल पर भीषण हादसा (Etv Bharat)

नींद की झपकी आने से हादसा : साफ है कि ड्राइवर ने पूरी नींद नहीं ली और फिर भी वो लगातार ट्रक चला रहा था जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. ट्रक और ट्राले की इस टक्कर का खामियाजा लोगों को ट्रैफिक जाम के तौर पर भुगतना पड़ा. वहीं अगर दोनों में से एक भी अगर पुल से नीचे गिर जाता तो और भी ज्यादा भयानक हादसा हो सकता था और कई लोगों की जानें जा सकती थी.

Panipat Road accident Trucks Collide Trucks Hangs from Samalkha Bridge Railing
समालखा पुल पर हवा में लटके ट्रक (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में MDU में फिर चली गोली, बदमाशों ने छात्र पर की अंधाधुंध फायरिंग, कैंपस में हड़कंप

ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ?

ये भी पढ़ें : नए साल के स्वागत के लिए फरीदाबाद तैयार, शहर में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.