चंडीगढ़: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद हरियाणा बीजेपी में भी जश्न का माहौल है. जिसके चलते हरियाणा सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि दिल्ली के दिलवालों ने मुझसे कहा था कि 5 फरवरी को हम केजरीवाल की जलेबी बना देंगे और मैंने उनसे कहा था कि 8 फरवरी के बाद हम भी जलेबी का भंडारा लगा देंगे. कहे अनुसार जलेबी का भंडारा शुरू कर दिया है. इस दौरान सीएम नायब सैनी भी जलेबी तलते हुए नजर आए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जलेबी खिलाई और दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया.
'जलेबी बाट रहे हैं': सीएम ने कहा कि जलेबी बंट रही है. हमने कहा था चुनाव के बीच में जैसे हरियाणा में, महाराष्ट्र में जलेबी बंटी थी. वैसे ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भी जलेबी बंटेगी. सीएम ने कहा कि दिल्ली के अंदर चुनाव के दौरान भी एक दुकान पर जलेबी खाने गया था. मैंने जलेबी खाई तो काफी लोग भी वहां पहुंच गए और मैंने उनको भी जलेबी खिलाई थी. उन लोगों से भी कहा था कि 8 तारीख के बाद भी जलेबी बांटी जाएगी. आज जलेबी बंट रही है. सीएम ने कहा कि मैं आप सभी को भी जलेबी खाने के लिए आमंत्रित करता हूं. सीएम ने कहा कि गोहाना की जलेबी अमृत जलेबी है.
मैंने कहा था कि 8 फरवरी के बाद जलेबियां बंटेंगी जलेबियां बंट रही हैं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 9, 2025
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/rs7TbLk8OU
सीएम का केजरीवाल पर निशाना: वहीं, हरियाणा सीएम नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मैंने ऐसा सीएम पहली बार देखा. जो दिल्ली में पॉल्यूशन के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों को दोषी ठहराता था और कहता था कि किसान पराली जलाते हैं. जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है. जब यमुना को स्वच्छ करने की बात आती है तो चुनाव के समय कहता लोगों को कहता है कि मुझे माफ कर दीजिए और एक बार फिर समय दे दीजिए.
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में " जलेबी भंडारा" लगा दिया है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/DdE48qM4Ye
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 9, 2025
'केजरीवाल ने दूसरों लगाए आरोप': जब दूसरी बार जनता के पास समय मांगने गया तो कहता कि अगर 2025 तक मैंने यमुना को साफ नहीं किया तो मैं दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. अब 2025 में किस मुंह से वोट मांगता. इसलिए हरियाणा पर आरोप लगा दिया कि हरियाणा ने यमुना में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहा है. केजरीवाल ने अपना काम पूरा नहीं किया और दूसरों पर आरोप लगाता रहा है. दिल्ली की जनता ने इस बात को समझा और राजधानी में कमल खिला दिया.
LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत के बाद प्रेस वार्ता https://t.co/FW0mpYDlO1
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 9, 2025
दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत: बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी के लिए सूखा खत्म हुआ है. दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 48 सीटों पर कब्जा किया. वहीं, 11 साल तक सत्ता में रही आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही ढेर हो गई. दिल्ली में अब बीजेपी ने सीएम फेस पर मंथन शुरू कर दिया है.
दिल्ली के दिलवालों ने मुझसे कहा था कि 5 फरवरी को केजरीवाल की जलेबी बना देंगे और मैंने उनसे कहा था कि 8 फरवरी के बाद हम जलेबी का भंडारा लगा देंगे।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 9, 2025
कथनानुसार जलेबियों का भंडारा शुरू कर दिया है। pic.twitter.com/Diuh6uEA7U